आक्रोश. ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला की हुई थी मौत
Advertisement
सर्जन की गिरफ्तारी की मांग
आक्रोश. ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला की हुई थी मौत एसपी से मिला सर्वदलीय शिष्टमंडल शेखपुरा : ऑपरेशन के अभाव में पिछले दिनों गर्भवती महिला की मौत के मामले में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने गोलबंदी के साथ […]
एसपी से मिला सर्वदलीय शिष्टमंडल
शेखपुरा : ऑपरेशन के अभाव में पिछले दिनों गर्भवती महिला की मौत के मामले में तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं ने गोलबंदी के साथ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक महकमे पर राजनैतिक विरोध जताना तेज कर दिया है. इस दौरान मंगलवार को आरोपित चिकित्सक डॉ के पुरुषोत्तम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेताओं ने एसपी से भेंट की. इस मौके पर नेताओं ने आरोपित चिकित्सक के बचाव में आने वाले विभागीय लोगों के कारनामे से अवगत कराया. साथ ही इस मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की.
इसके पश्चात शेखपुरा डीएम से भी नेताओं ने मिल कर इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की. इससे पहले जदयू जिलाध्यक्ष डॉ अर्जुन के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने समाहरणालय पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि विगत 28 जून को ऑपरेशन के अभाव में गर्भवती महिला कंचन देवी की सदर अस्पताल में मौत हो गयी थी और इस पूरे मामले में सदर अस्पताल में कार्यरत सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम की लापरवाही सबके सामने है. इस पूरे मामले में डॉ के पुरुषोत्तम के विरुद्ध मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. परंतु अभी तक इस मामले में चिकित्सक की गिरफ्तारी नहीं किया जाना चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि आरोपित चिकित्सक को बचाने के लिए स्वास्थ्य महकमे में गलत तरीके से दस्तावेजों में छेड़छाड़ की भी बातें सामने आने लगी है. ऐसे में वरीय अधिकारियों को इस पूरे मामले में ठोस पहल करते हुए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. एक बार फिर नेताओं ने साफ कहा कि अगर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो फिर प्रशासन के खिलाफ भी मोरचा खोला जायेगा. अधिकारियों से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल में जदयू जिलाध्यक्ष के अलावा जदयू नेता, अरुण कुमार सिन्हा, विजय सिंह, भगवान कुशवाहा सीपीआइ के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, भाजपा नेता अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता मो मोजम, एनसीपी नेता अरविंद कुमार, बसपा जिलाध्यक्ष बालेश्वर पंडित समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement