बिहार दिवस. समाहरणालय परिसर में प्रभातफेरी के साथ हुए कार्यक्रम, जुटे लोग
Advertisement
विकास के पथ पर बढ़ने का लिया संकल्प
बिहार दिवस. समाहरणालय परिसर में प्रभातफेरी के साथ हुए कार्यक्रम, जुटे लोग कार्यक्रम का संचालन एसडीपीओ ने किया शिवहर : बिहार दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान समाहरणालय मैदान परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें लोगों ने बिहार के शिवहर के निरंतर विकास के लिए अनवरत कदमों को बनाये […]
कार्यक्रम का संचालन एसडीपीओ ने किया
शिवहर : बिहार दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान समाहरणालय मैदान परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें लोगों ने बिहार के शिवहर के निरंतर विकास के लिए अनवरत कदमों को बनाये रखने का संकल्प लिया. समाहरणालय मैदान में कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, एसडीओ लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम का संचालन एसडीपीओ प्रितीश कुमार ने किया. मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह,एसडीपीओ वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे. इस दौरान जिले में सभी थाना द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रभातफेरी के लिए नगर थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी को सम्मानित किया गया. बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने उन्हें कप देकर सम्मानित किया.
मेंहदी प्रतियोगिता : बिहार दिवस के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान पर गड़हिया निवासी जेबा प्रवीण, द्वितीय स्थान खुशबू कुमारी व तीसरे स्थान पर ज्योति कुमारी रही. उक्त तीनों प्रतिभागियों को डीएम राजकुमार,एसपी
प्रकाश नाथ मिश्र, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से कप देकर सम्मानित किया. निर्णायक मंडल में डीडीसी इंदू सिंह,उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी, जदयू नेता हरिद्वार राय पटेल, शिवहर सीओ यूगेश दास आदि शामिल थे. इस दौरान महिला पुलिस कर्मी को प्रतिभागियों ने मेंहदी लगाकर माहौल को खुशनुमा व रोमांचक बना दिया.
वॉलीबाल प्रतियोगिता: बिहार दिवस के अवसर पर समाहरणालय मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता टीम का पुरस्कार तरियानी प्रखंड के छतौनी गांव को मिला. जबकि उप विजेता एसएसबी टीम रही.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरनहिया थाना की चिरैया, बसंतपट्टी, जगजीवन, श्यामुपुर भटहां थाना की लालगढ़, लक्ष्मीनिया, नयागांव, पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर, सिंगाही, धनकौल, बसहिया, मेसौढ़ा व तरियानी थाना क्षेत्र के तरियानी छपड़ा, छतौनी, सोनवरसा की टीम ने भाग लिया.
चुप्पी तोड़िये: कार्यक्रम के दौरान सवेरा स्वयंसेवी संगठन, महिला हेल्पलाइन द्वारा महिला सशक्तीकरण को लेकर हैंडविल कीट का वितरण किया गया.
जिसमें अल्पवास गृह, महिला हेल्पलाइन, महिला विकास निगम, महिला सशक्तीकरण नीति 2015, घरेलू हिंसा, चुप्पी तोड़िये. बाल विवाह, किशोरी बालिकाओं के यौनावस्था में स्वास्थ्य व स्वच्छता, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा आयोजन, मेरा हक शिक्षा ज्ञान व आत्मविश्वास संबंधी हैंडविल शामिल है.
मौके पर सवेरा के सचिव मोहन कुमार समेत कई मौजूद थे.
मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जेबा प्रवीण को मिला प्रथम पुरस्कार
वॉक ऑन डिबेट प्रतियोगता में पुरनहिया थानाध्यक्ष को प्रथम पुरस्कार: बिहार दिवस पर वॉक ऑन डिवेट प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय मैदान में किया गया. जिसमें नक्सलवाद विकास का दुश्मन व शराब समाज का दुश्मन विषय पर वक्ताओं ने विचार रखे. जिसमें प्रथम पुरस्कार पुरनहिया थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी को दिया गया, जबकि द्वितीय पुरस्कार एसएसबी के आशीष कुमार व तृतीय पुरस्कार मो. हसनैन को दिया गया.
कृषि यांत्रिकीकरण मेला: बिहार दिवस के अवसर पर कृषि यांत्रीकारण मेला का आयोजन किया गया. जिसमें अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी. इधर लाइसेंसी अस्त्रों के साफ सफाई का भी प्रशिक्षण दिया गया. वही प्राप्त अस्त्रों की सफाई भी एसएसबी जवानों द्वारा की गयी.इस दौरान बाहर से आये कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जबकि पुलिस द्वारा वृतचित्र भी दिखाया गया. कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के रोक थाम के लिए बेहतर प्रयास करने वाली किशोरियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
माधोपुर सुंदर को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार: बिहार दिवस के अवसर पर जिला मध्याहृन भोजन कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय शिक्षा समिति का पुरस्कार डुमरी कटसरी प्रखंड के माधोपुर सुंदर मध्य विद्यालय को दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र झा ने प्राचार्य नागेश्वर प्रसाद व शिक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद सहनी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement