19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्रवाई का आदेश

बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में जहां डीइओ ने बोखड़ा बीइओ रामवृक्ष सिंह को कार्रवाई का आदेश दिया है, वहीं डीइओ के आदेश के आलोक में बीइओ ने मध्य विद्यालय कुरहर के प्रधान शिक्षक को नोटिस […]

बोखड़ा : बोखड़ा प्रखंड में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में जहां डीइओ ने बोखड़ा बीइओ रामवृक्ष सिंह को कार्रवाई का आदेश दिया है, वहीं डीइओ के आदेश के आलोक में बीइओ ने मध्य विद्यालय कुरहर के प्रधान शिक्षक को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी है.

इधर, बीइओ श्री सिंह ने मामले को गंभीर माना है. बताया है कि बच्चे को उक्त प्रश्न पत्र से दूर रखना चाहिये था. इस परीक्षा के माध्यम से बच्चे की अनुभव की जांच के साथ आगामी बोर्ड परीक्षा देने का ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है. इसमें फेल पास सभी बच्चे को अगले वर्ग में दाखिला दिया जाना है. किसी भी बच्चे को रोकना नहीं है.
बताया कि वैसे बच्चे जो परीक्षा में शामिल नहीं हो सके है, उनके लिये विभाग अलग से निर्देश जारी करेगा. बीइओ ने इसे शिक्षक की बड़ी गलती करार दिया है. बताते चले की बीआरसी नया टोला में 17 मार्च को बच्चों द्वारा वार्षिक मूल्यांकन के लिए तैयार प्रश्न पत्र की गिनती की जा रहीं थी. खुद शिक्षकों ने ही सांतवी व आठवीं कक्षा के बच्चों को प्रश्न पत्र की गिनती में लगाया था. इसकी तस्वीर प्रभात खबर ने कैमरे में कैद की थी.
वहीं 18 मार्च को ‘वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा से पहले हीं प्रश्न पत्र लीक’ शीर्षक खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद डीइओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ को कार्रवाई का आदेश दिया था. बीइओ ने सीआरसीसी इम्तियाज अहमद के माध्यम से मध्य विद्यालय कुरहर के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा है.
डीइओ सख्त
प्रभात खबर की टीम ने कैद की थी तसवीर
परीक्षा के पहले प्रश्न पत्र की गिनती में लगे थे बच्चे
बीइओ ने मवि कुरहर के एचएम को भेजा नोटिस
अिधकारों में कटौती कर रही सरकार
आक्रोश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें