पुलिस से शिकायत करने पहुंची वृद्धा को मुखिया समेत लोगों ने रोका
Advertisement
बहू ने वृद्ध सास की बेरहमी से की पिटाई
पुलिस से शिकायत करने पहुंची वृद्धा को मुखिया समेत लोगों ने रोका पंचायत में ही मामले के निदान की बात कह वृद्धा को लौटाया जख्मी वृद्धा दर्द से तड़पती रही किसी ने नहीं ली सुधि बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव में मानवता व नैतिकता को जार-जार करते हुये एक बहू ने चोरी का […]
पंचायत में ही मामले के निदान की बात कह वृद्धा को लौटाया
जख्मी वृद्धा दर्द से तड़पती रही किसी ने नहीं ली सुधि
बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव में मानवता व नैतिकता को जार-जार करते हुये एक बहू ने चोरी का आरोप लगा अपनी 80 वर्षीया वृद्धा सास की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटायी कर दी. बहू की बेरहमी के निशान अपने जिस्म पर लेकर दर्द से छटपटाती वृद्धा न्याय के लिये थाने तो पहुंची जरूर, लेकिन पंचायत के मुखिया व छोटे पुत्र समेत अन्य लोगों ने घर-परिवार का हवाला देकर वृद्धा को प्राथमिकी दर्ज कराने से रोक दिया. वहीं पंचायत में मामले का निष्पादन करने का आश्वासन देकर वृद्धा को वापिस लौटा लिया. दर्द से तड़पती वृद्धा जैसे-तैसे अपने घर लौट गयी. लेकिन किसी को भी वृद्धा के इलाज की सूध तक नहीं आयी.
वृद्धा के जिस्म पर उसके बहू की दरिंदगी के निशान साफ झलक रहे थे.
जख्मी वृद्धा पिपराढ़ी गांव निवासी शीतल पासवान की पत्नी केसिया देवी ने अपने शरीर के दांये व बाये हाथ पर पिटायी के जख्म दिखाते हुए बताया की घर में आलू पकाने के दौरान चोरी करने का आरोप लगाते हुये पुत्र गंगवा पासवान की पत्नी द्वारा पहले गाली-गलौज की गयी, वहीं लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटायी कर दी. वृद्धा चिल्लाती रहीं, लेकिन किसी ने उसे बचाया तक नहीं. इसके बाद वह बहू की पिटायी के जख्म के निशान को लेकर थाने पहुंची, जहां मुखिया व अन्य लोगों ने प्राथमिकी पंचायत स्तर मामले के निपटारा का आश्वासन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने से रोक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement