तैयारी. पर्व को लेकर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर, तैयारी को दिये गये कई निर्देश
Advertisement
होली पर डॉक्टरों की रद्द रहेंगी छुट्टियां
तैयारी. पर्व को लेकर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर, तैयारी को दिये गये कई निर्देश शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में होली पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें संचार तंत्र को मजबूत रखने के साथ अापराधिक व असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने […]
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में होली पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें संचार तंत्र को मजबूत रखने के साथ अापराधिक व असामाजिक तत्वों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान सभी विभागों को त्रिनेत्र खुले रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रशासन के खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहेंगे. ताकि इस दौरान परिंदा भी पर नहीं मार सके. बैठक में सभी थानाध्यक्ष व बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे विधि व्यवस्था भंग करने वाले संभावित लोगों को चिंहित कर 107 की कार्रवाई के लिये सूची एसडीओ को उपलब्ध कराये.
वही होलिका दहन स्थल के भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन देने का भी निर्देश सभी थानाध्यक्षों व बीडीओ को दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि वे अस्पतालों में दवा, चिकित्सकों, एंबुलेंस व चालक की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. ताकि किसी भी प्रकार के आपात स्थिति से निपटा जा सके.
वही अग्निशामक दस्ता को अगलगी के हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. डीएम ने विधि व्यवस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. वही होली पर्व को लेकर सभी पदाधिकारी व चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में थानाध्यक्षों को सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
वही होली पर्व के अवसर पर सभी थानों में बाइक की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी प्रकार के विधि व्यवस्था की समस्या से तुरंत निपटा जा सके. विधि व्यवस्था को लेकर सभी गांवों में पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसएसबी जवानों को भी गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया.
मीट दुकानों पर रहेगी प्रशासन की नजर: होली पर्व के दौरान मीट दुकानों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. डीएम ने नगर पंचायत को कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे नजर रखेंगे कि मरे हुए व बीमार जानवर के मीट तो नहीं बेचे जा रहे है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
थानाध्यक्ष व बीडीओ करेंगे होलिका दहन का सत्यापन
शराब नहीं होगी बरदाश्त: बैठक में साफ शब्दों में निर्देश दिया गया कि शराब का एक बूंद भी गटकनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. वही डीएम व एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया. वे बागमती बांध के दोनों किनारे शराब को लेकर सघन छापेमारी करें. नेपाल की तरफ जाने वाली सभी परागमन पथों की निगेहबानी की जानी चाहिए. ताकि शराब कारोबारी एक खेप भी शराब शिवहर क्षेत्र के अंदर नहीं ला सके. इस दौरान ताड़ी के बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दी गयी है.
संवेदनशील गांवों में करें बैठक: बैठक में सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जिस गांव में जमीन संबंधी विवाद, पुरानी रंजिश व सांप्रदायिक विवाद की सूचना मात्र है. वहां जाकर बैठक कर शांति स्थापित करें. ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. कहा विधि व्यवस्था भंग करने, अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित करे. मौके पर एसपी प्रकाश नाथ मिश्र,एडीएम मनन राम, डीडीसी इंदू सिंह, एसडीपीओ प्रितिश कुमार समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement