28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में आधा दर्जन घर राख प्रशासन से मदद की मांग

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के मौलानगर में गुरुवार को अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर व घर में रखे सभी सामग्री जल कर राख हो गयी. पीड़ितों में मो दाउद, मो अमजद अली, मो आजाद, मो सज्जाद, मो इस्तेखार व मो इम्तेयाज शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले मो दाउद के घर […]

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र के मौलानगर में गुरुवार को अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर व घर में रखे सभी सामग्री जल कर राख हो गयी. पीड़ितों में मो दाउद, मो अमजद अली, मो आजाद, मो सज्जाद, मो इस्तेखार व मो इम्तेयाज शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले मो दाउद के घर में लगी व देखते हीं देखते उक्त सभी लोगों के घर को अपने चपेट में ले लिया. लिहाजा घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन, फर्नीचर व एक बाइक जल खाक हो गया. पीड़ित परिवारों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, पर आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों का हिम्मत जुटाने में हिचक रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर अग्निशामन दस्ता मौके पर पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बीडीओ व सीओ को घटना की सूचना देकर मदद की गहार लगाया है.
इधर, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो मोतिउर रहमान उर्फ आलमगीर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो जमालुउदीन दानिश व पूर्व जिला पार्षद मो अमजद अली समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए प्रशासन से शीघ्र सहायता की मांग की है.
पुपरी>>बाइक-टेंपो की टक्कर में चार जख्मी
पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में भहमा चौक के समीप बाइक व टेंपो की टक्कर में चार व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी हरदिया गांव निवासी संजय झा की पत्नी लालपरी देवी, पुत्री राखी कुमारी व बाइक चालक जानीपुर गांव निवासी राधेश्याम प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार को उपचार के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए लालपरी देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, राखी व चंदन का उपचार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें