20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगुलर कारबाइन के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई . पुलिस ने तरियानी के सौली मठ में की छापेमारी शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम ने तरियानी थाना क्षेत्र के सौली मठ गांव से एक रेगुलर कारबाइन के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सैली निवासी संजय साह व संजय सिंह का नाम शामिल है. […]

कार्रवाई . पुलिस ने तरियानी के सौली मठ में की छापेमारी

शिवहर : एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम ने तरियानी थाना क्षेत्र के सौली मठ गांव से एक रेगुलर कारबाइन के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में सैली निवासी संजय साह व संजय सिंह का नाम शामिल है. प्रथम दृष्टया बरामद कारबाइन किसी सरकारी कर्मी या संगठन की लगती है. जिसके जांच की अग्रतर प्रक्रिया एसपी स्तर से की जा रही है. एसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि इसके गिरफ्तारी से कई कांडों के उद्भेदन हो सकते हैं. पुलिस पूछताछ में उक्त दोनों ने अपराधियों के कई कारनामों का खुलासा किया है.
इस संबंध में तरियानी थाना में कांड दर्ज किया गया है. जिसमें गिरफ्तार उक्त दोनों अपराधियों के साथ पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथसार निवासी मुकेश सिंह व सीतामढ़ी के मेजरगंज थाना क्षेत्र के नरहां निवासी केशव सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है.
बताते चलें कि मुजप्फरपुर से गिरफ्तार शातिर अपराधी केशव सिंह की निशानदेही पर पुलिस द्वारा की गयी उक्त कार्रवाई का नेतृत्व सहायक एसपी अभियान संजीव सिंह कर रहे थे. इस कार्रवाई में शिवहर एसपी द्वारा गठित टीम के सदस्य तरियानी थानाध्यक्ष गोरख राम, पुअनि राजीव रंजन, तकनीकी सहायक मनीष भारती की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पांच मार्च की रात्रि में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि संजय सिंह पहले भी रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2006 में अपहरण के घटना को अंजाम दिया था. यहपूर्व से ही हिस्ट्रीशीटर रहा है. केशव का शार्गिद मुकेश भी समस्तीपुर से पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है.
मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार, डीएसपी नगर जगदानंद ठाकुर, सहायक कमांडेंट एसएसबी उमाशंकर पटेल, तरियानी थानाध्यक्ष गोरख राम समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें