नानपुर : थाना क्षेत्र के सिरसी निवासी रितेश मिश्र के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपित किया गया है. कहा है कि एक व्यक्ति ने उनके नाबालिग पुत्री राखी कुमारी का अपहरण कर लिया है. दो मार्च को राखी अपनी छोटी बहन रिम्पी कुमारी के साथ स्कूल गयी, पर छुट्टी के बाद घर लौट कर नहीं आयी.
उसके इंस्ट्रूमेंट बॉक्स से दो मोबाइल नंबर 7503010112 व 7762075060 प्राप्त हुआ उक्त दोनों नंबर पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ पाया गया. जांच के बाद पता चला कि राखी मोबाइल नंबर 7254953747 से अक्सर उक्त दोनों नंबर पर बात करती थी. इससे यह पता चलता है कि उक्त दोनों नंबर वाला व्यक्ति हीं राखी का अपहरण कर लिया है.