36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली रंग बेचा, तो होगी जेल

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने जहां होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. वहीं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संवेदनशील गांव व टोलों को चिह्नित किया. एसपी ने संवेदनशील गांवों पर पैनी […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी प्रकाश नाथ मिश्र की अध्यक्षता में अपराध निरोध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी ने जहां होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की.

वहीं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संवेदनशील गांव व टोलों को चिह्नित किया. एसपी ने संवेदनशील गांवों पर पैनी नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा कि नकली, रंग, अबीर गुलाल बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध छापेमारी अभियान एसडीपीओ प्रितिश कुमार के नेतृत्व में चलाया जायेगा. वही सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर पुलिस सेंथेटिक मिठाई बेचकर लोगों के स्वास्थ्य में जहर घोलने वाले होटल मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. कहा कि जबकि जिला पशुपालन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बीमार व मरे हुए जानवरों के मीट को बेचने वाले कारोबारी के विरुद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.

विभागीय निर्देश के अनुसार मांस को ढंक कर रखने की व्यवस्था भी दुकानदारों को ही सुनिश्चित करनी है. ताकि मक्खी, मच्छर से उत्पन्न होने वाली वैक्टेरिया मांस को संक्रमित नहीं कर सके. एसपी ने अश्लील गाना बजाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

एक भी मामला संगीन अपराध से नहीं जुड़ा : नशा व शराब मुक्त शिवहर में इस तरह की किसी भी प्रकार के गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है. बताया गया कि इस माह में जिले में 57 मामले दर्ज किये गये. किंतु एक भी मामला संगीन अपराध से जुड़े नहीं हैं. वही बाइक चोरी के 2016 में 3 एवं 2017 में एक मामले दर्ज किये गये. जिसमें तीन का खुलासा हो गया है. कहा कि मुख्य रूप से बाइक चोरी की घटनाएं केनरा बैंक, बड़ौदा बैंक व व्यवहार न्यायालय परिसर के आस पास घटित होती रही है. जहां विशेष नजर रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है.एसपी ने कहा कि अब तक पूर्व से चले आ रहे करीब 102 अपहरण के मामलों में से मात्र विगत एक वर्ष में 72 मामलों का पुलिस द्वारा निष्पादन कर लिया गया है.शेष 30 पर पुलिस की अग्रतर कार्रवाई जारी है. एसडीपीओ प्रितीश कुमार,सहायक कमांडेंट उमाशंकर पटेल, नगर डीएसपी जगदानंद ठाकुर समेत सभी थानाध्यक्ष, पुअनि राजीव रंजन समेत कई थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें