30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में सेविकाओं ने किया धरना व प्रदर्शन

शिवहर : सात सूत्री मांग के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहृवान पर जिला अध्यक्ष मीरा उपाध्याय की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने समाहरणालय मैदान में धरना दिया व समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक शिष्टमंडल ने डीएम राजकुमार से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा. इस दौरान आंगनबाड़ी […]

शिवहर : सात सूत्री मांग के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहृवान पर जिला अध्यक्ष मीरा उपाध्याय की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने समाहरणालय मैदान में धरना दिया व समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया.

इस दौरान एक शिष्टमंडल ने डीएम राजकुमार से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में रैली भी निकाली गयी. इस जिला अध्यक्ष सरकारी कर्मचारी घोषित करने, श्रम अधिनियम में संशोधन कर राज्य कैबिनेट से कुशल मजदूरों का दर्जा प्रदान करने, आंगनबाड़ी सेविका को स्थायी करने संबंधी कमेटी के रिपोर्ट को लागू करने समेत सात सूत्री मांग पत्र पढ़कर सुनाया. वहीं सरकार से मांगों पर विचार करने की अपील की.
जिला सचिव रागिनी सिंह ने सेविकाओं की समस्या को रेखांकित करते हुए उसे सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग की. इस दौरान डुमरी प्रखंड की सेविका संघ उपाध्यक्ष नीतु सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जिम्मेवारी बहुत बड़ी है. किंतु मानदेय अकुशल मजदूर से भी कम है. जो महिला सशक्तीकरण के सरकारी दावा की पोल खोल रही है. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर धुआं रहित चूल्हा की व्यवस्था कराने, टीवी लगाने, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग डीएम के माध्यम् से सरकार सेे करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में कमी व उनकी समस्या पर भी अपने विचार रखे. जबकि जिला बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह व जदयू नेता विजय विकास ने सेविकाओं की समस्या को सूना व सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में मंजू त्रिवेदी, इरफाना खातुन, नीशि कुमारी, संजू कुमारी, रंजू कुमारी, तनुजा कुमारी, उषा कुमारी, पिंकी सिंह,संगीता कुमारी, एकता कुमारी आदि मौजूद थी.
डीपीओ कार्यालय के पास दिया धरना :सीतामढ़ी . बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने मंगलवार को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर डीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व संघ की जिलाध्यक्ष किरण कुमारी कर रही थी. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आश्वासन देकर सेविकाओं के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो संघ द्वारा 27 मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष पटना में धरना-प्रदर्शन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद कराया जायेगा. धरना-प्रदर्शन में रानी कुमारी, वीणा कुमारी, गीता देवी, वीणा देवी, चंचला वर्मा, ललिता देवी, सुनीता शर्मा, मालती देवी, रीता सिंह, रेखा कुमारी, नीतू कुमारी, मुन्नी कुमारी, नगीना देवी, कुमारी रेणु, कुमारी रागिनी, मनीषा कुमारी समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें