29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मिलरों की जमानत रद्द, पुलिस कार्रवाई तेज

शिवहर : जिले के पांच प्रमादी मीलरों की जमानत सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दी है. उन्हें उच्च न्यायालय ने जमानत पर मुक्त किया था. अब मिलरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से बताया गया है कि जिले में प्रमादी मिलर से संबंधित […]

शिवहर : जिले के पांच प्रमादी मीलरों की जमानत सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दी है. उन्हें उच्च न्यायालय ने जमानत पर मुक्त किया था. अब मिलरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

एसपी प्रकाश नाथ मिश्र के हवाले से बताया गया है कि जिले में प्रमादी मिलर से संबंधित पांच कांड प्रतिवेदित किये गये. सभी कांड तत्कालीन जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम जहांगीर आलम द्वारा दर्ज किये गये. कांड संख्या 86/15 राजू कुमार सिंह प्रो. आरके एंड संस राइस मिल महादेव रीगा सीतामढ़ी, कांड संख्या 87/15 श्रीमती शोभा देवी प्रो. महाकालेश्वर राइस मिल पटनिया रीगा,
सीतामढ़ी, कांड संख्या 88/15 अभियुक्त लालबाबू हसन प्रो दानिस इंटर प्राइजेज लगमा चौक डुमरा सीतामढ़ी, कांड 89/15 राकेश कुमार प्रो सत्यम एग्रो फूड ई प्रालि बुलाचौक चकिया पूर्वी चंपारण एवं 90/15 सुबास कुमार प्रो शिव उद्योग एंड ट्रेडिंग बंजरिया नया रेलवे गुमटी मोतिहारी के खिलाफ दर्ज किये गये. उक्त सभी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसमें एफसीआइ कर्मी की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें