25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई गांवों में नहीं पहुंची बिजली

परेशानी . लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं चोरौत के लोग, लगाए आरोप कई गांव में अब तक नहीं पहुंची विद्युत सुविधा जिला पार्षद ने कहा अब आम लोगों के साथ करेंगे आंदोलन चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत पावर स्टेशन वर्ष 2014 से ठप है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही जिला […]

परेशानी . लो वोल्टेज की समस्या से ग्रस्त हैं चोरौत के लोग, लगाए आरोप

कई गांव में अब तक नहीं पहुंची विद्युत सुविधा
जिला पार्षद ने कहा अब आम लोगों के साथ करेंगे आंदोलन
चोरौत : प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत पावर स्टेशन वर्ष 2014 से ठप है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र ने क्षोभ प्रकट किया है.
श्री मिश्र ने कहा है, वर्ष 2014 में अज्ञात चोरों द्वारा पुपरी से चोरौत तक विभाग द्वारा लगाये गये 33 हजार केवीए का तार काट लिया गया, जिसके चलते एक सप्ताह से अधिक तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली सेवा बाधित रहा. स्थानीय लोगों ने विद्युत सेवा बहाल कराने को लेकर चोरौत- पुपरी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया था.
तब जाकर पिपराढ़ी सब स्टेशन के माध्यम से विद्युत सेवा बहाल हुई. जो अब तक जारी है. दुखद यह है कि जब से पिपराढ़ी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी, तब से लो वोल्टेज व बिजली की आंख-मिचौनी की समस्या बरकरार है. इस समस्या को लेकर प्रखंड के लोग काफी परेशान है, पर विभागीय अधिकारी व कर्मी शिकायत के बाद भी इस ओर मुखातिब नहीं हो रहे हैं. इतना हीं नही प्रखंड के कोकन, हरिपुर, खाढ़ी, बलसा, अजरकब, मोसीढ़ा, पंचकलान व पुराण्डीह समेत कई गांव में अब तक विद्युत सेवा बहाल नहीं है, जिसके चलते लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. जिप सदस्य श्री मिश्र ने बताया कि उनके द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत कई अधिकारियों को पत्र भेज कर व मुलाकात कर कई बार उक्त समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है. इतना हीं नहीं, इस मुद्दे पर वे ऊर्जा मंत्री वीजेंद्र प्रसाद यादव व सीएम से भी बात कर चुके हैं. पूर्व विधान पार्षद प्रो असीम आजाद अपने अल्पसूचित प्रश्न संख्या 9 16 मार्च 2010 के माध्यम से चोरौत प्रखंड के बीपीएल परिवार के लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया कराने की बात सरकार से किया था. बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं हो सका है. पूर्व विधायक शाहिद अली खान द्वारा चोरौत के कई गांव में ट्रांसफॉर्मर व तार-पोल लगाने की अनुशंसा किया गया था, पर कुछ नहीं हुआ. अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो थक-हार कर आम लोगों के साथ आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें