पुपरी : स्थानीय राजबाग युवा संस्थान की आवश्यक बैठक संरक्षक राज कुमार मंडल की अध्यक्षता में स्थानीय खेल मैदान में आयोजित की हुई, जिसमें कार्यसमिति का कार्यकाल पूरा हो जाने पर उसे विघटित कर सात सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया गया.
समिति में धनंजय चौधरी व अतुल कुमार उप संयोजक तो राज कुमार मंडल, मो शाकिर हुसैन, ह्रषिकेश चौधरी, राकेश रंजन व टीपू सुल्तान सदस्य बनाये गये. एक से 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंजनी सिंह, शौकत अली, विपुल कुमार, गौतम कुमार, नागेश्वर कुमार, मनोज कुमार व सत्यम कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे.