भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन संपन्न
Advertisement
जनता की नहीं सुन रहे अफसर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन संपन्न शिवहर : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी अंचल परिषद शिवहर की दो दिवसीय अंचल सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कहतरवा बाजार पर एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के नेताओं ने कहा कि सरकार के अनदेखी के कारण अफसर मस्त है. जबकि समस्याओं के मकड़जाल में फंसी […]
शिवहर : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी अंचल परिषद शिवहर की दो दिवसीय अंचल सम्मेलन शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कहतरवा बाजार पर एक सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के नेताओं ने कहा कि सरकार के अनदेखी के कारण अफसर मस्त है. जबकि समस्याओं के मकड़जाल में फंसी जनता पस्त है.
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिव मंडल सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र महतो ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. गरीब हलकान है. महिलाओं तक को घर की चहारदीवारी पार कर सड़क पर लाइन में खड़ा होना पड़ा है. उन्होंने पार्टी के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, व महिलाओं की आवाज पार्टी बनती रही है.
आज उनके समस्याओं के समाधान के लिए एक आंदोलन की जरूरत है. उन्होंने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. वही जिला मंत्री शत्रुघन सहनी ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. राशन केरोसिन वितरण, मनरेगा, इंदिरा आवास, वासकित परचा, दाखिल खारिज,पेंशन तक में भ्रष्टाचार है. सरकार के अनदेखी के कारण अफसर मस्त हैं. जबकि समस्याओं में उलझी जनता पस्त हो रही है.
इसके लिए सतही स्तर पर आंदोलन की जरूरत है. मौके पर रामनरेश कुमार, हैदर अली, मो. नजीर, श्री बैठा, लालबाबू दास, रामदेव ठाकुर, शंकर राय, रामदेव राय समेत कई ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश राय ने की. जबकि संचालन नरेश कुमार ने किया.
इधर सम्मेलन सभा की अध्यक्षता भोला राम ने की. उद्घाटन भाषण रामचंद्र महतो ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement