सांसद की पहल
Advertisement
पांच वर्ष से लंबित योजनाओं को पूरा करें अिधकारी
सांसद की पहल पुपरी : प्रखंड के भीट्ठा- धरमपुर पंचायत के दीनदयाल नगर टोला में महादलित परिवार के 40 परिवार को बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2012 में प्रति परिवार तीन-तीन डिसमिल जमीन खरीदगी कर दिया गया, पर उक्त जमीन का सतह काफी नीचा होने के चलते लोग वहां घर बनाने में आनाकानी कर रहे हैं. […]
पुपरी : प्रखंड के भीट्ठा- धरमपुर पंचायत के दीनदयाल नगर टोला में महादलित परिवार के 40 परिवार को बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2012 में प्रति परिवार तीन-तीन डिसमिल जमीन खरीदगी कर दिया गया, पर उक्त जमीन का सतह काफी नीचा होने के चलते लोग वहां घर बनाने में आनाकानी कर रहे हैं.
उनका कहना है कि उक्त जमीन सतह से इतना नीचे है कि वहां घर बनाया जाना संभव नहीं था. लिहाजा शिकायत पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्कालीन डीडीसी द्वारा मनरेगा योजना से मिट्टी भरने का आदेश दिया गया था. साथ हीं उक्त जमीन को वर्तमान सड़क से जोड़ने के लिए सीओ द्वारा जमीन खरीद कर सड़क बनाने में सहयोग करने की बात कह लाभार्थियों को भरोसा दिया गया था, पर अब तक ऐसा कुछ नहीं हो सका है.
दुखद तो यह है कि विगत पांच वर्षों से ना तो मनरेगा से मिट्टी भरवाया गया और न हीं सड़क निर्माण की दिशा में कोई अग्रेतर कार्रवाई हीं हो सका. वहीं, समस्या के समाधान को लेकर लाभुकों में शामिल लोग सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. गत वर्ष सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत कुमार ने सांसद राम कुमार शर्मा को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया.
इस आलोक में सांसद श्री शर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र भेज कर कार्य निष्पादन की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की बात कही थी. जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय पीओ को अग्रेतर कार्रवाई का आदेश दिया गया, पर धरातल पर कोई कार्यवाही नहीं देखी गयी. एक बार फिर हाल में डीडीसी ने सीओ को पत्र भेज कर सड़क निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने व पीओ को मिट्टी भराई के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement