10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

पुपरी : इलाहाबाद बैंक पुपरी शाखा के पीओ सह समस्तीपुर निवासी अभय राय से पत्र भेज कर बतौर रंगदारी बीस लाख रुपये मांगने व रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के मामले का पुपरी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने निबंधित पत्र के निबंधन संख्या के आधार पर सीतामढ़ी डाकघर से […]

पुपरी : इलाहाबाद बैंक पुपरी शाखा के पीओ सह समस्तीपुर निवासी अभय राय से पत्र भेज कर बतौर रंगदारी बीस लाख रुपये मांगने व रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देने के मामले का पुपरी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.

पुलिस ने निबंधित पत्र के निबंधन संख्या के आधार पर सीतामढ़ी डाकघर से पत्र भेजने वाले का पता लगा लिया है. पत्र भेजने वाले के रुप में डुमरा थाना के नारायणपुर निवासी नरेश कर्ण के पुत्र राजीव कर्ण का नाम सामने आया है. पुलिस ने बैंक पीओ के आवेदन पर राजीव कर्ण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि वह फरार पाया गया है. बताते चले की इलाहाबाद बैंक पुपरी शाखा के पीओ सह समस्तीपुर निवासी अभय राय को निबंधित डाक से पत्र भेज कर बतौर रंगदारी बीस लाख रुपये की डिमांड की थी. पत्र में रंगदारी की रकम देने के लिये 28 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया था. वहीं रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी.
पत्र मिलते ही बैंक पीओ व उनका परिवार दहशतजदा हो गये थे. घटना की बाबत सोमवार की शाम बैंक पीओ द्वारा रंगदारी से संबंधित धमकी भरे पत्र के साथ पुपरी थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में उक्त पत्र के सीतामढ़ी डाकघर से निबंधित करा भेजने की बात सामने आयी.
पुपरी पुलिस ने निबंधित पत्र के निबंधन संख्या के आधार पर जब सीतामढ़ी डाक घर से संपर्क किया तो पता चला की उक्त पत्र को डुमरा थाना के नारायणपुर निवासी नरेश कर्ण के पुत्र राजीव कर्ण द्वारा निबंधित कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर राजीव कर्ण की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें