13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के स्थानांतरण में सरकार की दोहरी नीति

34 हजार 540 बहाल शिक्षकों को गृह जिले में स्थानांतरण करे सरकार शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी शिवहर : स्थानीय रेस्ट हाउस में 34 हजार 540 शिक्षक मोरचा की एक बैठक नागेश्वर राम के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें शिक्षकों ने सूबे की सरकार पर स्थानांतरण में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते […]

34 हजार 540 बहाल शिक्षकों

को गृह जिले में स्थानांतरण
करे सरकार
शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी
शिवहर : स्थानीय रेस्ट हाउस में 34 हजार 540 शिक्षक मोरचा की एक बैठक नागेश्वर राम के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें शिक्षकों ने सूबे की सरकार पर स्थानांतरण में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए गृह जिला में स्थानांतरण की मांग की. वही मांग पूरा नहीं होने के स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी.
शिक्षकों ने सरकार के स्थानांतरण नीति पर को त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के साथ अपराधी जैसा व्यवहार कर रही है. कहा कि 34 हजार 540 बहाल शिक्षकों की नौकरी जिला संवर्ग की है. किंतु किसी खास परिस्थिति में सरकार इन्हें जिला से बाहर नियुक्त किया. शिक्षकों ने सरकार के आदेश का सम्मान करते हुए निर्धारित विद्यालय में योगदान किया. इस दौरान शिक्षकों की सोच थी कि सरकार द्वारा जिला संवर्गीय नौकरी होने के कारण गृह जिला में पदस्थापित करेगी. सरकार ने नियुक्ति के एक वर्ष के उपरांत बाहर के विद्यालयों में पदस्थापित महिला शिक्षकों को स्थानांतरण गृह जिला में कर दिया. किंतु पुरुष शिक्षकों को बीच मझधार में छोड़ दिया.
सरकार की घोषणा थी कि पुरुष शिक्षकों का भी गृह जिला में स्थानांतरण शीघ्र होगा. किंतु इस मामले में सरकार की मंशा साफ नहीं दिख रही है. वर्ष 2014 में सरकार द्वारा गृह जिला के अंर्तगत तबादला के लिए विभाग द्वारा आवेदन लिया गया. तबादला हेतु तीन जिलों का विकल्प भी मांगा. किंतु सरकार इस मामले में कोई अग्रतर प्रक्रिया शुरू नहीं की. बल्कि उक्त 34 हजार 540 शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थापित कर दिया है. जिससे शिक्षकों में हतप्रभ हैं.
मौके पर बालेश्वर राय, विशेश्वर, विनोद कुमार, राम नारायण यादव, सिंघेश्वर साहु, विजय कुमार, विनय यादव, बलिराम चौधरी, शंकर चौधरी समेत कई मौजूद थे.
अगलगी में हजारों की संपत्ति जली : सुरसंड . थाना क्षेत्र के बघारी गांव में कैलाश राय व जयनंदन राय के पुआल में अचानक लगी आग से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें