13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के नहीं होने से बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित

शिवहर : स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर में बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. प्रभात खबर की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो पता चला कि विद्यालय की कक्षा नौ में 635, कक्षा 10 में 615, कक्षा 11 में 91, कक्षा 12 में 141 छात्राएं नामांकित हैं. कुल जोड़ में 1482 छात्र […]

शिवहर : स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर में बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है. प्रभात खबर की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो पता चला कि विद्यालय की कक्षा नौ में 635, कक्षा 10 में 615, कक्षा 11 में 91, कक्षा 12 में 141 छात्राएं नामांकित हैं. कुल जोड़ में 1482 छात्र नामांकित होने की बात सामने आती है.

जबकि विभाग द्वारा नामांकित 1482 छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र 12 शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. जिसमें दो शिक्षक नो वर्क नो वेतन के तहत छुट्टी पर हैं. ऐसे में केवल 10 शिक्षकों के सहारे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था संचालित हो रही है. जिसका परिणाम है कि बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित होकर रह गयी है. दूसरे शब्दों में कहे तो विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था महज कागजी खानापूर्ति तक सिमट कर रह गयी है. विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में पठन पाठन के उद्ेश्य से विद्यालय पहुंची छात्राएं शिक्षकों की कमी के कारण बीच में ही क्लास छोड़ कर लौटने को लाचार हो जाती हैं.

विद्यालय में कमरों का अभाव है. पुराने कमरे ध्वस्त होने के कागार पर हैं. जिसके छत से बरसात में पानी का रिसाव होता है.मात्र आठ नये कमरे ही शिक्षा व्यवस्था संचालित करने के लिए कामयाब हैं. कमप्यूटर की शिक्षा रेंगती नजर आती है. जबकि पुस्तकालय का संचालन कभी होता ही नहीं हैं. सांइस की पढ़ाई तीन की जगह एक शिक्षकों के सहारे संचालित होती है. प्राचार्य रविंद्र मिश्र की मानें तो शिक्षकों के आभाव का दंश विद्यालय झेल रहा है. कहा कि नगर में मात्र एक ही बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. जिसमें बालिकाओं को उच्च शिक्षा दी जाती है. ऐसे में शिक्षकों के कमी को लेकर छात्राओं के नामांकन पर रोक नहीं लगाया जा सकता है. कहा कि इस ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीएम का भी ध्यान आकृष्ट करा चूके हैं.जिला मुख्यालय का यह विद्यालय चिराग तले अंधेरा कहावत को चरितार्थ कर रहा है. इधर जिले के युवा संगठनों ने चिराग तले अंधेरा को समाप्त कर बाहर रौशनी फैलाने को लेकर उक्त विद्यालय के साथ नबाव उच्च विद्यालय को सवांरने के लिए आंदोलन करने का मन बनाना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें