शिवहर : थाना क्षेत्र के सहवाजा वार्ड 6 निवासी अजय कुमार की मृत्यु पुलिस केंद्र शिवहर के पिछे एक गहरे गड्ढे बने के कारण हो गयी.
Advertisement
गड्ढे में डूबने से युवक की मौत वार्ड छह की घटना मौके पर पहुंची पुलिस
शिवहर : थाना क्षेत्र के सहवाजा वार्ड 6 निवासी अजय कुमार की मृत्यु पुलिस केंद्र शिवहर के पिछे एक गहरे गड्ढे बने के कारण हो गयी. बताया जाता है कि वह अपने एक साथी के साथ उक्त गड्ढे को पार कर आगे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. घटना की […]
बताया जाता है कि वह अपने एक साथी के साथ उक्त गड्ढे को पार कर आगे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दयाशंकर साह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया.
वहीं ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को गहरे गड्ढ़े से बाहर निकाला. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के बाबत यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, थानाध्यक्ष पिपराही सुजीत कुमार व पुनि शिवहर अंचल विरजू पासवान ने घटना स्थल का तुरंत निरिक्षण किया. इस दौरान एसपी ने शव को गहरे गड्ढ़े से बाहर निकालने में पुलिस को सहयोग करने को लेकर सहवाजा गांव निवासी मो मोकिद के पुत्र 13 वर्षीय मो. मफीज व पिपराही थाना क्षेत्र के इनरवा खुर्द गांव निवासी अभिमन्यु कुमूार सिंह को दो दो सौ रूपये देकर पुरस्कृत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement