19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक से रंगदारी मांगने का परदाफाश

पांच लाख मांगी थी रंगदारी शिवहर : उपकार चेरिटेवल संस्था के सचिव डॉ चंद्रभूषण से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के कांड का पुलिस ने चौबिस घंटे में उद्भेदन कर लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त तरियानी थाना के अठकोनी […]

पांच लाख मांगी थी रंगदारी

शिवहर : उपकार चेरिटेवल संस्था के सचिव डॉ चंद्रभूषण से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के कांड का पुलिस ने चौबिस घंटे में उद्भेदन कर लिया है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया है.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त तरियानी थाना के अठकोनी निवासी अजित सहनी के पिता सुरेंद्र सहनी, भाई पप्पु सहनी व सिम कार्ड व मोबाइल धारक मुजप्फरपुर जिला के मीनापुर थाना के घोसौत निवासी मीना देवी व संस्था में पूर्व से काम कर चुकी नर्स सीता देवी की संलिप्तता को लेकर छानबीन कर रही है. मालूम हो कि जब पीड़ित चिकित्सक के द्वारा नगर थाना में कांड संख्या 211/16 दिनांक 11 दिसंबर 2016 को दर्ज कराया गया. उसके बाद पुलिस अनुसंधान शुरू की गयी.
तकनीकी टीम प्रभारी मनीष कुमार तिवारी मोबाइल लोकेशन व बातचीत की स्थिति पर नजर रखने लगे. जबकि पुलिस संबंधित लोकेशन पर अपनी पकड़ बनाने के प्रयास में जुटी रही. इधर एसपी द्वारा अपराधी के गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया. जिसमें तरियानी थानाध्यक्ष गोरख राम, पुअनि राजीव रंजन पुअनि राकेश कुमार पुअनि दयाशंकर साह व तकनीकी सहायक श्री तिवारी को टीम में शामिल किया गया. वही 24 घंटे के अंदर कांड के उद्भेदन का निर्देश एसपी द्वारा दिया गया.
सबसे पहले मोबाइल धारक घौसोत निवासी हरिसिद्ध राय की पत्नी मीना देवी से पूछताछ की गयी. जिसमें उसने बताया कि विगत 10 दिनों से उसका मोबाइल व सिम अठकोनी के अजित सहनी के पास है. बदले में उसे एक हजार रुपये मिला है. पता चला कि अभियुक्त का पिता सुरेंद्र सहनी व भाई पप्पु कुमार झोला छाप डाॅक्टर है.पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.जिससे घटना का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया . घटना का पर्दाफाश हाने के बाद अजित सहनी फरार बताया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें