शिवहर : जिले का ऐतिहासिक धरोहरश्री नबाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर को सवांरने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसके लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच व जन जागरण मंच ने संयुक्त अभियान शुरू किया है. युवा संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को विद्यालय की समस्या को जानने के लिए विद्यालय पहुंचा.
Advertisement
श्री नवाब उच्च विद्यालय को संवारने की मांग जोर पकड़ी
शिवहर : जिले का ऐतिहासिक धरोहरश्री नबाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर को सवांरने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसके लिए संघर्षशील युवा अधिकार मंच व जन जागरण मंच ने संयुक्त अभियान शुरू किया है. युवा संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को विद्यालय की समस्या को जानने के लिए विद्यालय पहुंचा. इस दौरान जानकारी मिली […]
इस दौरान जानकारी मिली उससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग आर्दश पहचान रखने वाला यह विद्यालय फिलहाल विभिन्न समस्याओं से जुझ रहा है. कभी यह विद्यालय स्वतंत्रता सेनानियों का ठिकाना था. अंग्रजी सता को उखाड़ फेंकने की यहां रणनीति तैयार होती थी. जिले के छात्र अनुसाशित रहकर यहां शिक्षा ग्रहण करते थे.
कई शिक्षकों की है कमी
यहां से निकले छात्र कई बड़े पदों को सुशोभित करते रहे है. किंतु वर्तमान में शिक्षकों की कमी व संसाधनों के अभाव में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. युवा संघ के मुकुंद सिंह व मुकुंद प्रकाश मिश्र ने जब विद्यालय के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि विद्यालय में 1547 शिक्षक नामांकित हैं. जबकि मात्र 17 शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की कमान खिंच रहे हैं.
35 छात्र पर एक शिक्षक की जगह 91 छात्रों को एक शिक्षक द्वारा शिक्षा देकर शिक्षा की खानापूर्ति की जा रही है. उच्चतर माध्यमिक में हिंदी के शिक्षक नहीं हैं. 11 कंप्यूटर है. किंतु शिक्षक स्तरीय नहीं हैं. पुस्तकालय है किंतु संचालित नहीं होता है. कारण कि पुस्तकालय अध्यक्ष की आज तक नियुक्ति नहीं हुई है.
प्रयोगशाला वर्तमान में चालू नहीं हैं. कारण कि प्रयोगशला को कोई प्रभार में नहीं हैं. जिम में कभी कभी छात्र देखे जाते हैं. युवा संघ ने इस ओर डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये विद्यालय को संवारने की दिशा में काम करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement