शिवहर : एसडीएम लालबाबू सिंह ने बढ़ते शीतलहर को गंभीरता से लेते हुये सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया है. एसडीएम ने कहा कि नगर पंचायत को भी आलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी.
Advertisement
सीओ को मिला आलाव जलवाने का निर्देश
शिवहर : एसडीएम लालबाबू सिंह ने बढ़ते शीतलहर को गंभीरता से लेते हुये सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चत करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया है. एसडीएम ने कहा कि नगर पंचायत को भी आलाव जलवाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि इसमें कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. रीगा. प्रखंड क्षेत्र […]
रीगा. प्रखंड क्षेत्र में ठंड के चलते जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. लगातार 5 दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चे व बूढ़े अधिक परेशान दिख रहे हैं. इस मौसम में बच्चे की परेशानी देखने लायक है. रीगा इमली बाजार पर रविवार को अलाव का आनंद लेते हुए बच्चे का एक आकर्षक दृश्य देखा गया.
अलाव की व्यवस्था कराने की मांग : बोखड़ा . प्रखंड के विभन्न गांव में ठंड के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गयी है, सुबह से शाम तक पछुआ हवा से परेशान लोग आग के समीप हीं अपना अधिकांश समय गुजार रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि भवनाथ मिश्र, वरूण कुमार, सोनू कुमार, नलवल झा, बलिराम कुमार, भास्कर कृष्ण कुमार समेत अन्य ने जिला प्रशासन से प्रखंड के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. सीओ भाग्य नारायण राय ने बताया कि अलाव मद में आवंटन तो नहीं मिला है, पर सोमवार से पीएचसी परिसर में अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी.
ठंड के साथ रोगों का कहर : जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही रोगों के प्रसार में गुणात्मक वृद्धि जारी है. सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, जोड़ों का दर्द, पीलिया, कोल्ड डायरिया व कै-दस्त आदि बीमारियों के प्रसार बढ़ने से लोग परेशान है. विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में रोजाना ठंड जनित बीमारियों के मरीज भर्ती किए जा रहे है.
सरकारी अस्पतालों में ठंड जनित बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं का अभाव गरीबों की परेशानी को बढ़ा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement