बाजपट्टी : टूटे रिश्ते जोड़ने की उम्मीद लेकर लड़की से मिलने उसके घर गए युवक पर न केवल छेड़खानी का आरोप लगा, बल्कि जेल भी जाना पड़ा. कुछ हद तक प्रेम प्रसंग को बयां करते इस अजीबोगरीब मामले की इलाके में जमकर चर्चा हो रहीं है. मामला बाजपट्टी का है. पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज करते हुए रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी रामहृदय राय के पुत्र रंभू कुमार को बुधवार को जेल भेज दिया है. हालांकि रंभू कुमार के अनुसार उसके खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया है कि उसकी शादी बाजपट्टी थाने के चिनगी तकिया गांव में तय हुई थी. किसी मुद्दे पर विवाद के बाद शादी टूट गई. हालांकि रंभू को लड़की
Advertisement
गया था टूटे रिश्ते जोड़ने, पहुंच गया जेल
बाजपट्टी : टूटे रिश्ते जोड़ने की उम्मीद लेकर लड़की से मिलने उसके घर गए युवक पर न केवल छेड़खानी का आरोप लगा, बल्कि जेल भी जाना पड़ा. कुछ हद तक प्रेम प्रसंग को बयां करते इस अजीबोगरीब मामले की इलाके में जमकर चर्चा हो रहीं है. मामला बाजपट्टी का है. पुलिस ने छेड़खानी का मामला […]
पसंद थी, वहीं चोरी-छिपे लड़की से बात करता था, वहीं उससे शादी
भी करना चाहता था. उसकी मंशा थी कि टूटे रिश्ते फिर से तय हो जाए.
इस क्रम में वह मंगलवार की रात बाजपट्टी प्रखंड के चिनगी तकिया गांव पहुंचा. जहां वह लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा. लेकिन लड़की के परिजनों को यह नागवार गुजरा. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रंभु को हिरासत में ले लिया. वहीं बुधवार को लड़की के परिजनों ने रंभू के खिलाफ थाने में छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज करा दी.
इसके आलोक में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि घर में घुस कर छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ कर लोगों ने रंभू कुमार को पुलिस के हवाले किया था. वहीं उसके खिलाफ छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसके आलोक में उसे जेल भेजा गया है.
बाजपट्टी में सामने आया मामला
परिजनों द्वारा तय रिश्ते तोड़े जाने के बाद लड़का पहुंचा था लड़की के घर
लड़की के परिजनों ने घर में घुस छेड़खानी का आरोप लगा किया पुलिस के हवाले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement