25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षित बनें, संगठित हों व संघर्ष करें

श्रद्धांजलि . पुण्यतिथि पर याद िकये गये बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय में अंबेदकर विचार मंच के तत्वाधान में बाबा सहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम मनन राम […]

श्रद्धांजलि . पुण्यतिथि पर याद िकये गये बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर

शिवहर : स्थानीय प्रखंड कार्यालय में अंबेदकर विचार मंच के तत्वाधान में बाबा सहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम मनन राम ने किया. मौके पर एडीएम ने अंबेदकर के आर्दशों को आत्मसात् करने पर बल देते हुये कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं संभव नहीं है. कहा कि शिक्षा से ही अधिकार की प्राप्ति होती है. वही कर्तव्य का भी बोध होता है.
शिक्षा के धन से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है. उन्होने भारत के संविधान निर्माण में अंबेदकर के योगदान की चर्चा करते हुये उनके जीवन चरित्र व संघर्षो पर प्रकाश डाला.
मौके पर वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास ने भी अंबेदकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके विचार से लोगों को अवगत कराया. जबकि सांइस फॉस सोसाईटी के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी व अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथनी चौधरी मुर्तिकार ने कहा कि अंबेदकर का मूल मंत्र था शिक्षित बनो, संगठित हो व संर्घष करो. उक्त वक्ताओं ने कहा कि अंबेदकर के विचार आज के परिवेश में भी प्रसांगिक है.
मौके पर शिवहर बीडीओ चंद्र भूषण प्रसाद, सीओ युगेश दास,शिक्षक रामलाल राम,अखिलेश्वर बैठा, नथुनी वैद्य, संजय कुमार, अमित कुमार राय, सुनिल कुमार, महेश चौधरी, कृष्णा चौधरी समेत कई मौजूद थे.इधर राजद कार्यालय में अंबेदकर की पुण्य तिथि मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा उर्फ दीपु वर्मा ने की.
जबकि कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रसाद यादव ने की. इस दौरान वक्ताओं ने भारत के संविधान निर्माण में अंबेदकर के योगदान व उनके संघर्ष को रेखांकित किया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने जयललिता के निंधन पर संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. मौके पर राजद नेता गणेश राम, रंजन कुमार, सचिन यादव, विजय पटेल, शेख अनवर, आदित्य कुमार, रामनाथ यादव समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें