शिवहर : स्थानीय समाहरणालय मैदान में जदयू के जिला अध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति के अध्यक्षता में आंबेडकर की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने बाबा साहेब द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर स्थानीय विधायक मो शरफुद्दीन ने संविधान निर्माण व गरीबों के उत्थान के लिए बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पहल की सराहना की़
वहीं जिला अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने उनके आर्दशों के आज के परिवेश में भी प्रसांगिक बताते हुए उनके आर्दशों के आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर राजेश कुमार शर्मा, हरिद्वार राय पटेल, रामनाथ पटेल, शंकर पटेल, कल्याण पटेल, अफताव आलम, अंजनी कुमार सिंह, रामबाबू गुप्ता,रामध्यान यादव, यमुना प्रसाद गुप्ता समेत कई मौजूद थे.