विरोध-प्रदर्शन करते लोग एवं ग्रामीणों को समझाते एसडीपीओ.
Advertisement
निलंबन को लेकर आक्रोश मांग. विरोध में कटैया बांध पर नाराज लोगों ने जाम की सड़क
विरोध-प्रदर्शन करते लोग एवं ग्रामीणों को समझाते एसडीपीओ. पुरनहिया : स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिवहर- बसंतपट्टी मुख्य पथ पर कटैया बांध के पास सोमवार की सुबह बांस बल्ला लगाकर मुख्य पथ को जाम कर दिया. वहीं टायर जलाकर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया. […]
पुरनहिया : स्थानीय थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शिवहर- बसंतपट्टी मुख्य पथ पर कटैया बांध के पास सोमवार की सुबह बांस बल्ला लगाकर मुख्य पथ को जाम कर दिया. वहीं टायर जलाकर प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी थानाध्यक्ष का निलंबन वापस करो का नारा लगा रहे थे. ग्रामीण थानाध्यक्ष के निलंबन को विधि
विरुद्ध बता रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि थानाध्यक्ष द्वारा बेहतर प्रशासनिक कार्य किया जा रहा था. बावजूद इसके एसपी ने उनका निलंबन कर दिया.
कहा कि एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी के निलंबन से हम प्रखंड वासी हताश एवं क्षुब्ध है. प्रदर्शनकारी निलंबन वापसी को लेकर घटनास्थल पर डीएम एवं एसपी को बुलाये जाने की मांग पर अड़े हुए थे. इधर जाम के कारण मुख्य पथ के दोनों ओर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोग हलकान नजर आये. इस पथ पर करीब तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा.सूचना मिलते ही जाम स्थल पर बीडीओ मो रईसुदीन खॉ एवं प्रभारी थानाध्यक्ष अमति कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया .परंतु लोग मानने को तैयार नहीं हुये.अंत में एसडीपीओ प्रितीश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर लोगों की बातें सुनी.
वहीं लिखित रूप में आवेदन देने की बात कही. ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने तथा एसडीपीओ द्वारा इस पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया. जाम का नेतृत्व प्रखंड सरपंच संघ के उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया. जिसमें रणधीर कुमार ,अरुण कुमार सिंह, चुनचुन सिंह, मणिभूषण यादव, हरिओम साह,शंकर भगत, नितेश सिंह, प्रशांत कुमार ,रिपु मंडल सहित सैकड़ों लोग शामिल हुये.मालूम हो कि एसपी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व पुअनि महेश कुमार को चार दिन पूर्व निलंबित कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement