29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजायाफ्ता कैदी की अर्जित राशि से डकैती के चार पीड़ितों को मिला चेक

शिवहर : प्रभारी जेल अधीक्षक डॉ अनिल कुमार दास व एसडीओ लालबाबू सिंह ने चार डकैती पीडितों के बीच सजायाप्ता डकैत रामप्रवेश सहनी से अर्जित राशि में से 33 प्रतिशत राशि को चेक द्वारा वितरित किया. अपराध कल्याण समिति के ओर से निर्गत चेक राशि 914 रुपये प्रति पीडि़त दिये गये. अनुमंडल पदाधिकारी लालबाबू सिंह […]

शिवहर : प्रभारी जेल अधीक्षक डॉ अनिल कुमार दास व एसडीओ लालबाबू सिंह ने चार डकैती पीडितों के बीच सजायाप्ता डकैत रामप्रवेश सहनी से अर्जित राशि में से 33 प्रतिशत राशि को चेक द्वारा वितरित किया. अपराध कल्याण समिति के ओर से निर्गत चेक राशि 914 रुपये प्रति पीडि़त दिये गये.

अनुमंडल पदाधिकारी लालबाबू सिंह एवं जेल अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार दास ने बताया कि 15 जुलाई 2011 को पिपराही थाना के मीनापुर बलहा में चार घरों में डकैती किया गया था.
जिसमें आरोपी तरियानी थाना के हनुमान नगर के रामप्रवेश. सहनी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी. सजायाफ्ता रामप्रवेश सहनी के शिवहर मंडलकारा में अर्जित की गई राशि से 33 प्रतिशत राशि को चारों पीडि़त परिवारों के बीच चेक के द्वारा वितरित किया गया है.मीनापुर बलहा निवासी राम नारायण महतो, राम नरेश महत,ो नवल सहनी, तथा रामरतन दास को चेक दिया गया.जेल अधीक्षक ने बताया इस तरह का सजायाफ्ता कैदी के पारिश्रिमक से अर्जित राशि से पहली बार डकैती पीडि़तों को राशि दी गयी है.
चेक देते प्रभारी जेल अधीक्षक व एसडीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें