पुपरी : रेलवे की उदासीनता के चलते स्थानीय रेवले स्टेशन, जनकपुर रोड पर विगत पांच वर्षों से मात्र एक स्वीपर कार्यरत है, जिसके चलते सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है. मात्र एक इस स्वीपर पर स्टेशन, प्लेटफार्म व परिसर तक की सफाई की जिम्मेदारी है. लिहाजा आलम यह है कि स्वीपर गणेश पासवान चाहने के बाद भी स्टेशन, प्लेटफॉर्म व परिसर को साफ नहीं रख पाते हैं.
Advertisement
जनकपुर रोड स्टेशन पर गंदगी
पुपरी : रेलवे की उदासीनता के चलते स्थानीय रेवले स्टेशन, जनकपुर रोड पर विगत पांच वर्षों से मात्र एक स्वीपर कार्यरत है, जिसके चलते सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है. मात्र एक इस स्वीपर पर स्टेशन, प्लेटफार्म व परिसर तक की सफाई की जिम्मेदारी है. लिहाजा आलम यह है कि स्वीपर गणेश पासवान चाहने के बाद […]
कहते हैं कि उनसे जितना संभव है, करते हैं. काम में चोरी नहीं करते हैं, पर मात्र एक कर्मी कितना कम कर सकता है. एक तरफ से साफ कर आगे बढ़ते हैं और कुछ हीं देर बाद फिर वही हाल हो जाता है. कहा, केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में जागरूक किया जा रहा है, पर यहां सफाई कर्मी बहाल करने के लिए किसी को ध्यान नहीं है. स्वच्छता के प्रति लोग अब तक जागरूक नहीं हो पाये हैं. यही कारण है कि स्टेशन परिसर साफ नहीं रहता है. अधिकतर लोग प्लेटफॉर्म व स्टेशन पर गंदगी फैला देते हैं. अगर ये लोग कूड़ेदान का उपयोग करते तो शायद इतनी गंदगी नहीं फैलती.
कहते हैं अधीक्षक : इस बाबत स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों को पूर्व में ही सूचित किया जा चुका है. सूचना है कि सफाई का जिम्मा किसी एजेंसी को मिला है, पर उक्त एजेंसी कब से काम करेगी, अब तक इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement