11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

216 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

कार्रवाई. पिपराही थाने की पुलिस ने की छापेमारी, नेपाल से शराब लाते हैं कारोबारी पिपराही पुलिस ने अंबा कला हाइस्कूल के पास से बरामद की शराब टेंपो से लाद कर ला रहे थे शराब कार्टून पर ज्योति िडस्टेलरी उद्योग पिपरा पोखरिया का अंकित शिवहर : पिपराही थाना पुलिस ने अंबा कला हाइस्कूल के पास से […]

कार्रवाई. पिपराही थाने की पुलिस ने की छापेमारी, नेपाल से शराब लाते हैं कारोबारी

पिपराही पुलिस ने अंबा कला हाइस्कूल के पास से बरामद की शराब
टेंपो से लाद कर ला रहे थे शराब
कार्टून पर ज्योति िडस्टेलरी उद्योग पिपरा पोखरिया का अंकित
शिवहर : पिपराही थाना पुलिस ने अंबा कला हाइस्कूल के पास से छह कार्टून में पैक किया 216 बोतल अवैध शराब बरामद किया है. इस मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया के मसहां नरोतम गांव वार्ड 10 निवासी रघुवंश यादव एवं उसी गांव के वार्ड 3 निवासी नरेंद्र राय व पिपराही थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी संजय कुमार गुप्ता का नाम गिरफ्तार व्यक्ति में शामिल है. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अवैध शराब पिपराही में पहुंचने वाला है. जिसके आलोक में स्थानीय थाना पुलिस के कार्रवाई मे टेंपो से लाया जा रहा शराब बरामद किया गया.
बताया कि संजय उक्त शराब को मंगाकर स्थानीय बाजार में बेचने के फिराक में था. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कहा कि सौंफी शराब के कार्टून पर ज्योति डिस्टेलरी उद्योग पिपरा पोखरिया डुमरिया नेपाल अंकित है.जबकि विदेशी शराब पर धनुषा व रोतहट अंकित है. इससे साफ है कि ये लोग नेपाल से शराब लाकर शिवहर में बेचने के फिराक में थे. बताते चले कि तेज तर्रार थाना प्रभारी सुजित कुमार पूर्व में भी कई बार अवैध शराब को बरामद करने में कामयाब रहे है. जिससे अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप है.
बैंक लोन चुकता नहीं करने के मामले में एक डॉक्टर गिरफ्तार
पिपराही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी डॉ उपेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि वर्ष 2008 से यह एसबीआइ बाजार शाखा सीतामढ़ी के पांच लाख 27 हजार 793 रुपये का लोनी है. जिसका भुगतान अभी तक नहीं कर सका है. 2015 से इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट व निलाम पत्र वाद वारंट जारी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें