सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहे दंडाधिकारी
Advertisement
गाजे -बाजे के साथ डाक बम कांवरिया अरेराज रवाना
सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहे दंडाधिकारी शिवहर : जिले के रेजमा, परसौनी तैयब श्रीपुर, कोठिया एवं सरसौला गांव के डाक बम कांवरिया जुलूस गाजे-बाजे के साथ परसौनी गड़हिया होते बागमती नदी के बेलवा घाट पर पहुंचा. इस दौरान डाक बम कांवरियों ने बेलवा घाट पर जल भरने के बाद अरेराज के लिए प्रस्थान किया. […]
शिवहर : जिले के रेजमा, परसौनी तैयब श्रीपुर, कोठिया एवं सरसौला गांव के डाक बम कांवरिया जुलूस गाजे-बाजे के साथ परसौनी गड़हिया होते बागमती नदी के बेलवा घाट पर पहुंचा. इस दौरान डाक बम कांवरियों ने बेलवा घाट पर जल भरने के बाद अरेराज के लिए प्रस्थान किया. मालूम हो कि वर्ष 2014 में गड़हिया के पास कांवरियों के अरेराज जाने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की असफल कोशिश की गयी थी. जिससे उस क्षेत्र में तनाव हो गया था. जिसको लेकर इस बार प्रशासन चौकस था. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर यहां काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस दौरान वरीय पदाधिकारी व दंडाधिकारी भी गड़हिया में कैंप किये रहे.
प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल, जिला कल्याण पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस आलोक कुमार, डीपीओ मध्याह्न भोजन कन्हैया प्रसाद, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी गिरीजेश कुमार प्रतिनियुक्त स्थानों पर पुलिस बल के साथ कैंप करते देखे गये. जुलूस में महिलायें भी भक्ति गीत के बजते डीजे पर झूमती नजर आयीं.
वहीं बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्ति रस में सरावोर नजर आया. मौके पर पूर्व सांसद लवली आनंद ने कावंरियों का अभिवादन किया. वहीं उनसे शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुये शांति व्यवस्था में सहयोग किया. जबकि पूर्व जिला परिषद सदस्य इजहारूल हक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद,राजद जिला अध्यक्ष सुमीत कुमार वर्मा, राजद नेता अमजद हुसैन अनवर, पैक्स अध्यक्ष मो. मुस्तफा ,
प्रमुख शिवहर भोला साह ने कावंरियों को शांतिपूर्वक गंतव्य तक जाने में सहयोग किया. वही शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग किया. नगर थानाध्यक्ष देवकुमार तिवारी गतिशील रहे. इधर वेलवा घाट पर कावंरियों के जल भरने के दौरान थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, सीओ युगेश दास व बीडीओ अजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी सक्रिय रूप से विधि व्यवस्था संधारण में जुटे दिखे़ यात्रा को लेकर कांवरियों में खासा उत्साह रहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement