18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेस कान्फ्रेंस करते अब्दुलबारी सिद्दीकी़

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कवायद हो रही विफल साबित डीएम ने किया िनरीक्षण शिवहर : शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकारी कवायद भले ही जारी हो. किंतु विभागीय अनदेखी के कारण उसमें सुधार की विभागीय दावा खोखला साबित हो रहा है. पूरे मामले में विभागीय कार्यशैली सवालों के घेरे में है. शिक्षा व्यवस्था […]

शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कवायद हो रही विफल साबित

डीएम ने किया िनरीक्षण
शिवहर : शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर सरकारी कवायद भले ही जारी हो. किंतु विभागीय अनदेखी के कारण उसमें सुधार की विभागीय दावा खोखला साबित हो रहा है. पूरे मामले में विभागीय कार्यशैली सवालों के घेरे में है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर डीएम गंभीर हैं.
उन्होने डीईओ व बीईओं का नियमित विद्यालय का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. किंतु विभागीय मिलीभगत के कारण आज भी शिक्षा व्यवस्था में शिक्षा में सुधार की बात को अमलीजामा पहनाने को तैयार नहीं दिख रहे हैं.
बंदरबांट गणित शिक्षा व्यवस्था पर हावी हो गया है.
ग्रामीणों की मानें तो विगत 20 अगस्त को बीईओ डुमरी कटसरी सुरेंद्र कुमार व बीईओ पुरनहिया रविंद्र नाथ सिंह ने डुमरी कटसरी प्रखंड के जहांगीरपुर उच्चतर माध्यमिक का निरीक्षण किया. जिसमें प्रभारी प्राचार्य समेत पांच शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. उपस्थित छात्रों से अधिक छात्रों की उपस्थिति मध्याह्न भोजन की राशि डकारने के लिए बनायी गयी थी. किंतु विभागीय कारवाई के बजाय मामले की लीपापोती में जुटा है.
इस बाबत पूछे जाने पर बीईओ पुरनहिया ने स्वीकार किया कि पांच शिक्षकों की हाजरी डुमरी बीईओ द्वारा काटी गयी थी. जो कर्तव्य से अनुपस्थित थे. इधर बीईओ डुमरी कटसरी ने पूछे जाने पर कहा कि जांच प्रतिवेदन डीईओ को सौंप दिया गया है. वही डीईओ कपिलदेव प्रसाद यादव इस बाबत कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आये.
इधर विगत कई दिनों से प्राथमिक विद्यालय माधोपुर छाता में ग्रामीणों ने मध्याह्न भोजन व अन्य कारणों से पठन-पाठन पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को लेकर विद्यालय में 23 अगस्त को ताला जड़ दिया. जो शनिवार तक नहीं खुला है. हालांकि विभाग ने प्रभारी प्राचार्य दिनेश पंडित को मध्य विद्याल मुसहरी व एक अन्य शिक्षक रीना कुमारी को मध्य विद्यालय खाजेपुर में तबादला कर दिया है. इस बाबत बीईओ के आदेश पर विद्यालय का ताला खुलवाने पहुंचे सीआरसीसी सुनिल कुमार ने बताया उक्त दोनों शिक्षक ने तबादला से संबंधित पत्र लेने से इनकार कर दिया है.
कहा कि शनिवार को विद्यालय में छात्रों को बरामदा पर पढ़ाया गया है. विद्यालय में पठन पाठन संचालित कर दिया गया है. कहा कि ग्रामीण ताला खोलने को तैयार थे. किंतु पूर्व प्राचार्य के पास जिस ताले की चाबी है. उसे खोलने को वे मौजूद नहीं दिखे. विगत कुछ दिनों पूर्व मोहरी मध्य विद्यालय का भी मामला गरमाया रहा. जहां तीन वैसे शिक्षक जो कभी ड्यूटी नहीं करते हैं. उनके वेतन भुगतान को लेकर विभागीय लीपापोती जारी रही. इस मामले में पूर्व प्रमुख व बीडीओ आमने सामने हो गये. किंतु बीडीओ के टांग अड़ाने से मामला खटाई में चला गया.
बीडीओ ने जांच की बात कहकर पल्ला जिला शिक्षा पदाधिकारी के पल्ले में डाल दिया. जिसको लेकर आज भी लिपापोती का प्रयास जारी है. शिक्षकों ने दबी जुवान में बताया कि प्रभारी प्राचार्य बनने की होड़ लगी है. विभाग भी कनीय वरीय का खयाल किये बिना किसी को भी प्रभारी प्राचार्य बना दे रहा है. एक शिक्षक को दो से तीन जगह का वितीय प्रभार बेरोक टोक दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग की इस कार्यशैली से लोगों में क्षोभ है.
बिहार सरकार ने चौपट कर दी शिक्षा व्यवस्था: भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. शिवहर में आराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय का कहना है कि विभागीय मिली भगत से शिक्षा विभाग में लूट खसोट मची है. भवन निर्माण से लेकर मध्याह्न भोजन तक शिक्षा माफिआ हावी है. शिक्षा की पूरी व्यवस्था चौपट हो गयी है.
जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार है. कहा कि कमी पाये जाने पर वे विभागीय पदाधिकारी से कारवाई के लिए बात करेंगे. जदयू के प्रवक्ता गिरीशनंदन सिंह प्रशांत ने कहा कि पूरी शिक्षा व्यवस्था चरमार गयी है. स्लेट पेंसिल मिल गयी है. किंतु पढ़ाने को कोई तैयार नहीं दिख रहा है.हाजरी बनाकर शिक्षक घर चले जाते हैं. मध्याह्न भोजन का हाल किसी से छिपा नहीं है. शिक्षक हाजरी बनाकर घर चले जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें