शिवहर : कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर जिले के कृष्ण मंदिरों में लोगों ने कृष्ण की पूजा अर्चना की. जिससे सारा वातावरण श्याम रंग में रंगा नजर आया. स्थानीय प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर मनमोहक झांकी निकाली गयी.
Advertisement
मोहनी मूरति सांवरी सुरति बसों मेरे नयनन में नंदलाल
शिवहर : कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर जिले के कृष्ण मंदिरों में लोगों ने कृष्ण की पूजा अर्चना की. जिससे सारा वातावरण श्याम रंग में रंगा नजर आया. स्थानीय प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर पर मनमोहक झांकी निकाली गयी. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिससे सारा वातावरण […]
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिससे सारा वातावरण श्री कृष्ण के भक्ति में सराबोर नजर आया. बच्चों की श्री कृष्ण व राधा के रूप मे रूप सज्जा लोगों के दिलों में वसे कृष्ण के मोहनी मुरति सावरी सूरती की दर्शन की अनुभूति कराता रहा. मौके पर प्रभारी भारती बहन ने कहा कि कृष्ण सर्वगुण संपन्न, 16 कला से पूर्ण,निर्विकारी, मर्यादा पुरूष थे. उनका प्रत्येक नाम गुणवाचक व कर्तव्य वाचक है. कहा कि कृतियों द्वारा जो कला दिखाता है वही कृष्ण है.
उन्होंने कृष्ण के लौकिक व अलौकित रूप का बखान करते हुये कहा कि दैविक, दैहिक व भौतिक विकारों को दूर करने में श्री कृष्ण का नाम ही सक्षम है. कहा कि जहां कृष्ण हैं वहां कंस, रावण, दुर्योधन, शकुनी नहीं हो सकते हैं. कृष्ण का गीता ज्ञान काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे विकारों को दूर करता है. कहा मन रे परसि हरि के चरण. जो सुभग है, शीतल है, कोमल है किंतु सभी विघ्न बाधाओं को हरने वाला है.
इधर गांवों में बच्चों, व कृष्ण भक्तों ने पेड़ पर झूले लगाकर झूला झूला व कृष्ण के जन्म की कथा व गीत का श्रवण किया. कृष्ण काल में गोपियों को जित देखो तीत श्याममयी नजर आता था. श्याम कुंज, वन यमुना श्यामा, श्याम गगन घन घटा भी कृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा था. कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर में कृष्ण के बाल रूप में खोये बालक,वृद्ध, महिलाएं कृष्ण के प्रेम रस में सराबोर नजर आयी. बहन भारती बताती हैं कि मुरली की घुन में सब कुछ समाहित था. बस मुरली सुनते ही सभी सूध बूध खो देते थे.
नहीं रहे बज्जिका के सािहत्यकार शंभू अदेही
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement