बोखड़ा : चुनावी रंजीश को लेकर प्रखंड के नया टोला गांव में बुधवार की शाम हुई मारपीट की घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूर्व पंसस सह मुखिया प्रत्याशी मेघनाथ यादव ने पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव समेत 16 के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
पूर्व विधान पार्षद समेत 16 पर प्राथमिकी
बोखड़ा : चुनावी रंजीश को लेकर प्रखंड के नया टोला गांव में बुधवार की शाम हुई मारपीट की घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूर्व पंसस सह मुखिया प्रत्याशी मेघनाथ यादव ने पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव समेत 16 के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में गांव के छोटेलाल […]
इस मामले में गांव के छोटेलाल यादव, परविंदर यादव, शंकर यादव, राजीव यादव, रवींद्र यादव, अमर यादव, ब्रजकिशोर यादव, केदार यादव, सत्यनारायण यादव, शंभु बैठा, अजय साह, रमाशंकर साह, मनीष यादव, रंजीत यादव, संजीत यादव व राजकुमार को भी आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, मतदान के बाद मेघनाथ यादव घर पर पहुंचे और छत पर चाय पी रहे थे. इसी बीच आरोपितों ने उन्हें छत से नीचे बुलाया और विरोधी प्रत्याशी को वोट दिलाने का आरोप लगा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
बीच-बचाव करने आये मेघनाथ यादव की मां, पत्नी व भाई के साथ भी मारपीट की गयी. मां बेहोश हो गयी. पुलिस की गाड़ी से पीएचसी में भरती कराया गया. आरोपितों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है. घटना के विरोध में मेघनाथ यादव के समर्थकों ने गांव की सड़क को रात में हीं काफी समय तक जाम रखा. डीएसपी पंकज कुमार ने जिप प्रत्याशी संजय झा को नया टोला में बुलाया और अपने समर्थकों से सड़क जाम समाप्त कराने को कहा. श्री झा के काफी प्रयास के बाद उनके व मेघनाथ यादव के समर्थक सड़क जाम समाप्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement