21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुगिया से मुखियापद पर मो इमामुद्दीन विजयी

शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर देखी गयी. इस दौरान मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा. मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर […]

शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मतगणना केंद्र के बाहर देखी गयी. इस दौरान मतगणना केंद्र के अंदर जाने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा से गुजरना पड़ा. मतगणना के बाद विभिन्न पदों पर चुनाव परिणाम घोषित किया गया.

सरपंच पद पर कलीमुल्लाह विजयी घोषित : जिले के सुगिया पंचायत से मुखिया पद पर मो. इमामुद्दीन विजयी घोषित किये गये. इन्हें 2159 मत मिला. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी अफताब आलम को 2013 वोट मिले. वही सरपंच पद पर 1521 वोट प्राप्त कर कलीमुल्लाह विजयी रहे. पंचायत समिति क्षेत्र 2 से सरैया अनवरी व क्षेत्र 3 से उषा देवी विजयी रही. माधोपुर छाता पंचायत से 1416 वोट प्राप्त कर प्रीति सिंह विजयी रही. जबकि सरपंच पद पर 971 वोट प्राप्त कर जयराम राय विजयी रहे. पंचायत समिति सदस्य पद पर सविता देवी 1171 वोट प्राप्त कर विजयी रही.
जहांगीरपुर पंचायत से पंचायत समिति पद पर देवेंद्र राम व दूसरे क्षेत्र से 533 वोट प्राप्त कर कुमारी अर्चना विजयी रही. अंबा उतरी से सरपंच पद पर 1591 वोट गायेत्री देवी विजयी रही. वही जहांगीरपुर पंचायत से सरपंच पद पर रामसुरत सहनी 1390 वोट प्राप्त कर विजयी रहें. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सिकिन्द्र कुमार को 806 वोट मिले. सलेमपुर पंचायत समिति पद उतरी से ब्रहृमदेव कुमार प्रसाद विजयी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें