9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों का परिणाम घोषित

22 वर्षीय रंधीर हिरौता दुम्मा पंचायत के मुखिया निर्वाचित श्यामपुर पंचायत से तीसरी बार सुधा मुखिया पद पर रहीं विजयी शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में जिले के सभी पांचों प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसमें विभिन्न पदों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. तरियानी प्रखंड […]

22 वर्षीय रंधीर हिरौता दुम्मा पंचायत के मुखिया निर्वाचित

श्यामपुर पंचायत से तीसरी बार सुधा मुखिया पद पर रहीं विजयी
शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में जिले के सभी पांचों प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसमें विभिन्न पदों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. तरियानी प्रखंड के दुम्मा हिरौता पंचायत से अविवाहित 22 वर्षीय रंधीर कुमार मुखिया निर्वाचित घोषित किया गया. उसने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 662 मतों के अंतर से पराजित किया है.
विजेता प्रत्याशी को 1977 वोट मिले. जबकि लगातार तीन बार से मुखिया पद पर विजयी हो रहे इंद्रजीत साह को मतदाताओं ने इस बार खारिज कर दिया है. इन्हें मात्र 1175 मत पर संतोष करना पड़ा है. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के श्यामपुर पंचायत से मुखिया पद पर सुधा 1236 वोट प्राप्त कर लगातार तीसरी बार विजयी रही. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी मो जियाउल्लाह रहे.
इन्हें 1200 मत प्राप्त हुआ है. इस पंचायत से पंचायत समिति पद पर 1245 मत प्राप्त कर इंदू देवी विजयी रही. जबकि 1078 मत प्राप्त कर देवलति देवी दूसरे स्थान पर रहीं. सरपंच पद पर सुनिता देवी 1054 मत प्राप्त कर विजयी रही. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी नीति देवी को 251 मतों के अंतर से पराजित किया है.
तरियानी के दुम्मा हिरौता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद क्षेत्र 1 उतरी से 1180 मत प्राप्त कर राजकुमारी देवी विजयी रहीं. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सिकिला देवी को 830 मत मिले. क्षेत्र संख्या 2 से 1124 वोट प्राप्त कर सविता देवी विजयी रही. वही पिंकी देवी को मात्र 912 मत प्राप्त हुए.
अदौरी से समीर सौरभ विजयी
जिले के पुरनहिया प्रखंड के अदौरी पंचायत से मुखिया पद पर 24 87 मत प्राप्त कर समीर सौरभ विजयी रहे. उन्होने अपने निकटतम् प्रतिद्वंदी कामेश्वर सिंह को 1392 मतों के अंतर से पराजित किया है. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद पर 772 वोट प्राप्त कर प्रमीला देवी विजयी रही. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दसई दास को 468 वोट मिले हैं.
वही सरपंच पद पर 1455 मत प्राप्त कर मिथलेश देवी विजयी रही. जबकि पूनम देवी 682 मत प्राप्त कर
दूसरे स्थान पर रहीं. शिवहर के माली पोखरभिंडा पंचायत से मुखिया पद पर 1074 वोट प्राप्त कर डोमा साह विजयी घोषित किये गये. जबकि 869 वोट प्राप्त कर उमेश नारायण साह दूसरे स्थान पर रहे.
पंचायत समिति पर पर भोला साह 1058 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किये गये.जबकि दूसरे स्थान के प्रत्याशी अमरेंद्र साह को 1014 मत प्राप्त हुए हैं. सरपंच पद पर 1567 मत प्राप्त कर शमीम अख्तर विजयी रहे. पिपराही के बलवा पंचायत से मुखिया पद पर 1173 वोट प्राप्त कर कमलेश पासवान विजयी रहे.
जबकि सरपंच पद पर 1503 वोट प्राप्त कर राकेश पासवान विजयी घोषित किये गये. पंचायत समिति पद पर 744 वोट प्राप्त कर निलम देवी विजयी घोषित की गयी. पुरनहिया प्रखंड के बखार चंडिहा पंचायत से 2050 मत प्राप्त कर मुखिया पद पर प्रेमा देवी विजयी रही. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी इंदू देवी को 780 मतों के अंतर से पराजित किया है. पंचायत समिति पद पर 1065 मत प्राप्त कर प्रमोद साह विजयी रहे. वही सरपंच पद पर 1414 मत प्राप्त कर गीता देवी विजयी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें