बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के गौर से शराब पीकर आ रहा एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़ा. उस पर नजर पड़ने पर नेपाली पुलिस ने उसे उठा कर एसएसबी कैंप के आगे एक दुकान के समीप फेंक डाला. समाचार लिखे जाने तक किसी ने उक्त बुजुर्ग की सुध नहीं ली थी. वहां से थोड़ी […]
बैरगनिया : सीमा पार नेपाल के गौर से शराब पीकर आ रहा एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़ा. उस पर नजर पड़ने पर नेपाली पुलिस ने उसे उठा कर एसएसबी कैंप के आगे एक दुकान के समीप फेंक डाला. समाचार लिखे जाने तक किसी ने उक्त बुजुर्ग की सुध नहीं ली थी. वहां से थोड़ी दूर पर हीं एसएसबी का कैंप है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेहोश बुजुर्ग बैरगनिया नगर पंचायत के अशोगी गांव का रहने वाला है. बुजुर्ग के नाम का पता नहीं चल सका है.
बाइक दुर्घटना में दो जख्मी
बैरगनिया . बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य पथ में वंशी चाचा सेतू के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बहीरी गांव के अविनाश कुमार व नीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को पीएचसी में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में अविनश की मौत हो गयी.