15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक ने युवक को दो किमी तक घसीटा, मौत

डुमरी कटसरी, शिवहरः एनएच 104 पर श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गांव में एक युवक की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है. मृतक की पहचान भटहां गांव निवासी राम अयोध्या साह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में हुई है. बताया गया […]

डुमरी कटसरी, शिवहरः एनएच 104 पर श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भटहां गांव में एक युवक की ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात करीब 9 बजे की है. मृतक की पहचान भटहां गांव निवासी राम अयोध्या साह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह विकलांग था. ट्रक की चपेट में आया तो ट्रक ने उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटते ले गया. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि रात में प्रमोद साह शौच के लिए घर से बाहर निकला था. घर के समीप से हीं एनएच 104 गुजरती है. ईंख लदे एक ट्रक की चपेट में वह आ गया. ट्रक ने उसे घसीटते हुए भोड़हां गांव तक ले गया. एनएच के किनारे लगे किलोमीटर वाले पीलर में उसका दोनों पैर फंस गया और उसी जगह ट्रक में फंसा उसका शव लुढ़क गया. तब तक ग्रामीणों को यह पता चल गया था कि प्रमोद ट्रक की चपेट में आ गया है. ग्रामीण ट्रक का पीछा करते हुए भोड़हां तक पहुंचे तो देखा कि प्रमोद का शव चिथड़ा-चिथड़ा होकर एनएच के किनारे पड़ा हुआ है. ट्रक लेकर चालक फरार हो चुका था. ग्रामीण गांव के समीप शव को एनएच पर रख जाम कर दिये.

सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. बाद में शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, बताया गया है कि मृतक भाई में अकेला था. उसकी मां भी विकलांग है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel