15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों में आत्मबल जरूरी :सांसद

शिवहरः जिले के रामावतार रामदेव महाविद्यालय में पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय सांसद रमा देवी ने बालिकाओं के बीच प्रति छात्रा एक हजार रूपये पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है किन्तु […]

शिवहरः जिले के रामावतार रामदेव महाविद्यालय में पोशाक राशि वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय सांसद रमा देवी ने बालिकाओं के बीच प्रति छात्रा एक हजार रूपये पोशाक राशि का वितरण किया. मौके पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है किन्तु शिक्षा के प्रति अपने अन्दर जज्ब़ा बालिकाओं को खुद उत्पन्न करना होगा. विद्यालय में पढ़ाई के साथ होम वर्क भी होना जाना है तभी बालिकाए पुरूषों को दौर में उन्हें पिछे छोड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि महिलाएं सेना से लेकर हवाई जहाज तक अपनी धाक जमा रही है.ऐसे में सफल वहीं होती है जिसमें आत्मबल एवं आत्मविश्वास भरा रहता है. उन्होंने कहा कि उनके जमाने में बालिकाओं की संख्या विद्यालयों में कम होती थी. संसाधन की कमी विद्यालयों में रहने के कारण बोरा चट्टी पर बैठने की लाचारी थी. बोरा भी बच्चों को अपने घर से लाना पड़ता था. बाहर निकलने पर पाबंदी थी. पैदल ही स्कूल तक जाना पड़ता था. फटे-पुराने कपड़े पहनने की लाचारी थी किन्तु आज बदलाव हुआ है. आज की बालिका अपना अधिकार एवं कर्तव्यों को समझने लगी है हालाकि आज भी उन्हें घरेलू हिंसा, सामाजिक कुरीति दहेज हत्या दुष्कर्म की पीड़ा ङोलनी पड़ रही है किन्तु महिलाओं को आत्मबल कमजोर नहीं करना चाहिए. उन्होंने महाविद्यालय में चाहारदीवारी गेट आदि की ओर वक्ताओं द्वारा ध्यान आकृष्ट कराने पर इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया.

मौके पर स्थानीय विधायक मो शरफूद्दीन उपस्थित थे.इस दौरान पूर्व जिला पार्षद अजबलाल चौधरी ने बालिका पोशाक राशि योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इससे बालिकाओं का आत्मबल एवं आत्मविश्वास बढ़ा है। प्राचार्य उमेशनन्दन सिंह ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय ने बेहतर रिजल्ट इन्टर की परीक्षाओं में दिया है जिसमें बालिकाओं ने जिला टॉपर करके महाविद्यालय का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बालिका पोशाक योजना से छात्राओं की उपस्थिति बढ़ी है. मौके पर प्रो0 विजय कुमार महतो अशोक कुमार शाही जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चन्द्रबंशी, देवशंकर मिश्र, मधुकर डॉ राबहादूर प्रसाद गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, सीताराम यादव ,मंगनू राय, वसुधा केंद्र के संचालक हरिबंश प्रॉ सिंह सहीत विद्यालय के व्याख्याता एवं अन्य मौजूद थे.

पोशाक राशि का वितरण

तरियानीः पोङिया मवि में पोशाक राशि एवं अनु0जाति के छात्र-छात्रओं को छात्रवृति वितरण किया गया. पोङिया पंचायत के मुखिया सदरून निशा ने 321 छात्र-छात्राओं के बीच 224700 रू0 पोशाक राशि वितरण किया गया जिसमें कल्याण विभाग द्वारा अनु0जाति के 45 छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृति बांटी गई. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह अध्यक्ष परमशीला देवी सचिव माला देवी शिक्षक अवधेश प्र0 सिंह महेश सिंह सरोज बैठा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel