13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर निकलेगी शोभायात्रा

पुपरी : स्थानीय पंचमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में सात मार्च को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष सुंदेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद शर्मा व संयोजक श्याम किशोर स्वर्णकार लोटन ने बताया कि करीब 31 वर्षों से भगवान शंकर के बारत के […]

पुपरी : स्थानीय पंचमेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में सात मार्च को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महा शिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी.

समिति के अध्यक्ष सुंदेश्वर प्रसाद, शंकर प्रसाद शर्मा व संयोजक श्याम किशोर स्वर्णकार लोटन ने बताया कि करीब 31 वर्षों से भगवान शंकर के बारत के रूप में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, जो पंचमेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर से निकल कर नगर के प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंचती है,
जहां रात्रि में भगवान शंकर व पार्वती के विवाह प्रकरण का आयोजन किया जाता है. इस शोभायात्रा में भगवान विष्णु, भोले शंकर, नारद, यमराज, ब्रह्मा, साईं बाबा, मां काली व भूत-बैताल की आकर्षक झांकी के साथ हीं भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे श्रद्धालु बच्चे भी शामिल होंगे. इस अवसर पर बरात में शामिल होने के लिए देवी-देवता, मानव-दानव, पुश-पक्षी व सर्प-बिच्छू समेत अन्य को आमंत्रित किया जा चुका है.
सफलता को कमेटी गठित. इधर, शोभा यात्रा की सफलता के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सुंदेश्वर प्रसाद को अध्यक्ष, रामनरेश राय को सचिव, राजकुमार प्रसाद को कोषाध्यक्ष, श्याम किशोर स्वर्णकार लोटन को संयोजक मनोनीत किया
गया. वहीं सदस्य के रूप में मोती
मंडल, शंकर प्रसाद शर्मा, विशो
पासवान व राजू शिवहरे समेत अन्य
का मनोनयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें