शिवहर : जवाहर नवोदय विद्यालय शिवहर 28 फरवरी को अपने नये भवन बिसाहीं में शिफ्ट हो गया है. इसको लेकर 29 फरवरी को नये भवन में गृह पूजा किया गया. वही विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की विधिवत पूजा के साथ विद्यालय में कक्षा संचालय कि प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राचार्य डॉ एसीएस रेड्डी ने पूजा अर्चना की है.
प्राचार्य के हवाले से शिक्षक विद्यानंद ने बताया कि विद्यालय में डीएम के निर्देश पर पीएचइडी द्वारा चार चापाकल लगाया गया है.जो पर्याप्त नहीं है. उन्होंने बच्चों के कठिनाई को लेकर और चापाकल की व्यवस्था करने की मांग की है. कहा कि डीएम से 21 चापाकल की मांग की गयी है. गृह पूजा में डीएम राजकुमार,एसपी स्वापनाजी मेश्राम, डीपीआरओ आदि थे.
