10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने सुनी समस्याएं, संबंधित पदाधिकारी को दिये निर्देश

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राज कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम ने लोगों की फरियाद सूनी व उनकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर जहांगीरपुर निवासी अवध बिहारी सिंह, बालेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह ने […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को डीएम राज कुमार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें डीएम ने लोगों की फरियाद सूनी व उनकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
इस मौके पर जहांगीरपुर निवासी अवध बिहारी सिंह, बालेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह ने कहा कि, एनएच 104 मौजा धनहारा थाना 186 में भूअर्जन की जा रही है. जिसके वर्गीकरण में सुधार करने की जरुरत है. डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया. वही कोपगढ़ के दिनेश ठाकुर ने कहा कि नदी में बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. लेकिन अभी तक सरकारी राशि नहीं मिली है.
मैसौढ़ा वार्ड 9 के लालबाबू प्रसाद ने राशनकार्ड की मांग की. जबकि माली पोखरभिंडा के नीलम देवी ने कहा कि ग्राम विसांही के पोषक केंद्र संख्या 69 पर आंगनबाड़ी सेविका चयन में गड़बड़ी है. इधर बसहिया शेख के ग्रामीण जगन्नाथ पासवान, श्याम पासवान, मोहन बैठा, इंदल बैठा ने बसहिया शेख पंचायत में किसी अनुसूचित जाति को ही डिलर बनाने की मांग की है. मौके पर डीडीसी इंदु सिंह,डीपीओ आइसीडीएस मो.शिवगतुल्लाह समेत कई मौजूद थे.
वहीं, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला जल वस्वच्छता समिति की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 2 अक्टुबर के बाद शिवहर प्रखंड के कुशहर व मथुरापुर कहतरवा पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने का निर्णय लिया गया.
इसके पूर्व प्रथम चरण में पिपराही प्रखंड के मेसौढ़ा व परसौनी बैज पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया जायेगा. शिवहर प्रखंड के दोनो चयनित पंचायतों में कुल 6464 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस दौरान डीएम ने महिलाओं के लिए शौचालय अति आवश्यक बताते हुये शौचालय निर्माण के प्रति लोगों को जागरूक करने पर बल दिया.वही कहा कि खुले में शौच विभिन्न बिमारियों की जड़ है. उन्होने जनप्रतिनिधियों से इस दिशा में पहल करने की अपील की.मौके पर जिला जल व स्वच्छाता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह,मुखिया नीरज कुमार उर्फ पप्पु सिंह समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel