21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

पुपरी : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर लूट व चोरी की बाइक के साथ अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से तीन बाइक बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में […]

पुपरी : स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर लूट व चोरी की बाइक के साथ अंतरजिला गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से तीन बाइक बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दरभंगा जिले के कमतौल थाना अंतर्गत ब्रह्म पुर गांव निवासी मो ऐबक रजा का पुत्र मो शमशाद, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना अंतर्गत रानीपुर गांव निवासी अब्दुल खालिक का पुत्र मो जावेद उर्फ राजू एवं मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना अंतर्गत बलथी रसलपुर गांव निवासी मो इलियास का पुत्र मो सज्जाद शामिल है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों की भूमिका चोरी व लूट की बाइक बेचने में रही है. 19 अगस्त को झझिहट चौक पर बबन साह की चाय दुकान के पास चोरी व लूट की बाइक बिक्री करने के लिए अपराधियों के एकत्र होने की सूचना मिली थी.
सूचना के आधार पर वह अनि सुमन कुमार मिश्र, महेश्वर शर्मा एवं सैप जवानों के साथ पहुंच कर तीनों को दबोच लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने स्वयं के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें