19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से रवाना होने लगा गाड़ियों का काफिला

शिवहर : मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये शिवहर श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रागंन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रस्थान किया. एक सौ से अधिक छोटे बड़े वाहनो का काफिला सुबह नौ बजे प्रस्थान किया. छह बजे सुबह से पंचायतों से बसे श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक […]

शिवहर : मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये शिवहर श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रागंन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रस्थान किया. एक सौ से अधिक छोटे बड़े वाहनो का काफिला सुबह नौ बजे प्रस्थान किया. छह बजे सुबह से पंचायतों से बसे श्री नवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचने लगी थी. बस पर सवार लोगों में काफी उत्साह देखा गया. पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा काफी गतिशील दिखे.
वे कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे थे. उनके नेतृत्व में हजारों लोगों नें रैली के लिए प्रस्थान किया. उनके साथ पुरनहिया मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सासंद प्रतिनिधि रघुनाथ राम, अशोक चंद्रवंशी, उमाशंकर शाही, जगदीश राय, रामसोगारथ साह कई लोगों ने कार्यकर्ताओं का सहयोग किया.
इधर लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जीरोमाईल चौक से प्रस्थान किया. मौके पर नगर अध्यक्ष रामबालक राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, भागिरथ पासवान, रामनिरंजन सिंह, भूपेंद्र त्रिवेदी समेत कई मौजूद थे. पिपराही से भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में भी कार्यकत्र्ताओं ने मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रस्थान किया. मौके पर अमीरी लाल साह,कृष्ण देव प्रसाद व राजेश कुमार समेत कई मौजूद थे.
मोदी के नाम का लगाया नारा
बैरगनिया . पीएम के कार्यक्रम में प्रखंड से बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर रवाना हुए. विधायक मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में चार पहिया वाले 50 वाहन से कार्यकर्ता गये. वहीं, ट्रेन से भी लोग रैली में गये. जाने के दौरान कार्यकर्ता पीएम मोदी के नाम के नारे लगा रहे थे. वाहनों पर पीएम श्री मोदी व विधायक श्री प्रसाद की तस्वीर वाली बैनर लगी थी. कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि रीगा विधानसभा क्षेत्र से चार पहिया वाले 250 वाहनों से करीब पांच हजार कार्यकर्ता रैली में जा रहे हैं.
यह रैली ऐतिहासिक होगी. रैली से बिहार राज्य से जंगल राज के खात्मे का रास्ता बनेगा. दावा किया कि सूबे में अगली सरकार भाजपा की हीं बनेगी. पीएम को सुनने जाने वालों में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष दामोदर गाडिया, सांसद प्रतिनिधि संजय चौधरी, महामंत्री अनिल मिश्र, रूदल ठाकुर, विष्णु पटेल व रामाशीष राय भी शामिल हैं.
पीएम ने देश की जनता को ठगा : राहुल
सीतामढ़ी : युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुजफ्फरपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर कहे गये बात कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ी है, उसकी निंदा की है.
उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर आसीन प्रधानमंत्री को इससे प्रधानमंत्री की छोटी मानसिकता झलकती है. बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी इस कद गिर सकते हैं, इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि चुनाव में झूठे वादे करके बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता को ठगने का काम किया.
सीतामढ़ी : शनिवार को मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ले शुक्रवार की रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. विशेष कर शहर में चेकिंग की गयी. शहर स्थित दीपक स्टोर्स के समीप सदर एसडीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में सभी तरह के वाहनों की चेकिंग की गयी.
एसडीओ ने बाइक सवार को पकड़ा
शाम से रात के 11 बजे तक एवं पुन: रात के 12 बजे से सुबह तक लगातार वाहनों के साथ ाहगीरों की तलाशी ली गयी. राहत की बात रही कि चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. बताया गया कि पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर यह जांच की जा रही है.
चेकिंग के क्रम में एक अपाचे बाइक से दो युवक पहुंचे. पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया. बाइक रोक कर पुन: युवक फरार होने की कोशिश करने लगे. इसी बीच सदर एसडीओ श्री कुमार ने बाइक पर सवार एक युवक का पकड़ लिया.
युवकों की पुलिस ने ली खबर
रोक के बावजूद फरार होने की कोशिश करने पर दोनों युवकों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़े. एसडीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद बाइक जब्त करने के साथ दोनों को पकड़ थाना ले गये. बाइक के साथ कागजात नहीं था. दोनों को रात भर थाना में रखा गया. कागजात उपलब्ध कराने पर शनिवार की सुबह दोनों को मुक्त कर दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने की है.
होटलों में भी छापेमारी
पुलिस शहर के विभिन्न होटलों में भी रात भर छापामारी करती रही. मोदी की रैली के मद्देनजर होटलों में छापामारी की गयी. इस दौरान होटल के कमरों के अलावा ग्राहकों के बैग व अन्य सामान की तलाशी ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें