14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन से कुचल कर महिला की मौत

अंबेडकर चौक के पास की घटना सुरसंड : स्थानीय आंबेडकर चौक के समीप बुधवार को पिकअप वैन से कुचल कर एक महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतका बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बलहा मनोरथ निवासी रामाधार सिंह की पत्नी नीलम देवी (40 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार व मां मिथिलेश देवी के साथ पंजाब […]

अंबेडकर चौक के पास की घटना
सुरसंड : स्थानीय आंबेडकर चौक के समीप बुधवार को पिकअप वैन से कुचल कर एक महिला की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतका बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बलहा मनोरथ निवासी रामाधार सिंह की पत्नी नीलम देवी (40 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार व मां मिथिलेश देवी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में कैश निकासी के लिए आयी थी.
बैंक में भीड़ होने तथा प्रबंधक द्वारा बाद में आने की बात पर तीनों बाइक(बीआर 30के 5514) पर सवार होकर खरीदारी के लिए बाजार जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप वैन(बीआर 06जीए 8925) ने बाइक में धक्का मार दिया. बाइक के पीछे बैठी नीलम देवी नीचे गिर गयी, जिसके सिर को कुचलते हुए वैन निकल गया. स्थानीय लोगों ने वैन चालक को पकड़ कर पिटाई करने के बाद थाना के हवाले कर दिया. उधर दुर्घटना में महिला की मौत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया.
सूचना पर पुपरी एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी शैशव यादव, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार, भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, अनि राजेश चौधरी, सअनि एएच खान पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लोग मृतका के परिजन को मुआवजा की मांग कर रहे थे. बाद में मृतका के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना से 15 सौ रुपया प्रदान किया गया.
इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें