7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश से फसलों को क्षति

रविवार की रात आयी तेज आंधी व पानी से व्यापक नुकसान बोखड़ा : रविवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश से कई लोगों के घर के छप्पर उजड़ गये. वहीं आम व लीची को क्षति होने की बात कही जा रही है. खड़का के रमण मिश्र, रेखा देवी, अरुण झा, शिवलाल राम, बोखड़ा के […]

रविवार की रात आयी तेज आंधी व पानी से व्यापक नुकसान
बोखड़ा : रविवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश से कई लोगों के घर के छप्पर उजड़ गये. वहीं आम व लीची को क्षति होने की बात कही जा रही है. खड़का के रमण मिश्र, रेखा देवी, अरुण झा, शिवलाल राम, बोखड़ा के मनोज कुमार यादव, बिजली यादव, विनोद यादव, बनौल के रामचंद्र सहनी, रामबाबू सहनी व महेंद्र सहनी ने बताया कि बारिश व आंधी से भले हीं मूंग की फसल को फायदा हुआ हो, पर आम व लीची के साथ सब्जी को क्षति पहुंची है.
किसान हैं परेशान
चकौती गांव के किसान चंद्रमोहन ठाकुर, बनौल के कलाम खां, खड़का के भवनाथ मिश्र व श्रीमोहन झा बताते हैं कि ऊपर वाले भी उन जैसे किसानों की परीक्षा हीं ले रहे हैं. बार-बार प्राकृतिक आपदा के चलते हर वर्ष फसलें मारी जा रही है.
इस बार की बात करें तो काफी खर्च कर गेहूं की खेती की गयी और गेहूं की बाली में दाना नहीं लगा. खेती की लागत पूंजी भी नहीं लौट सकी. बहुत से किसान आम व लीची का फल बिक्री कर गेहूं की क्षति की भारपाई करने का मन बनाये थे, लेकिन आंधी व बारिश में आम व लीची के काफी फल टूट कर गिर गये. इससे उन जैसे किसानों में एक बार फिर निराशा छा गयी है.
कहते हैं सीओ
सीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि आंधी व बारिश से घर गिरने या क्षतिग्रस्त होने की किसी भी पंचायत से खबर नहीं मिली है. खबर मिलने पर जांच करायी जायेगी और सरकारी नियमानुसार पीड़ित को लाभ दिया जायेगा.
शिवहर में भी ध्वस्त हुए घर
शिवहर : जिले में रविवार की रात आयी आंधी व वर्षा से किसानों के खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. ओलावृष्टि व आंधी से से घरों पर रखे एसबेस्टस भी उड़ गये है.
पिपराही प्रखंड के कमरौली गांव निवासी केश्वर साह के घर पर रखे एसबेस्टस आंधी में उड़ गया. इससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई. इधर, शिवहर नगर में गुरूकुल विद्यालय भवन के दो कमरों का एसबेस्टस उड़कर नीचे गिर गया तथा भवन क्षत विहीन हो गया. जिले में वर्षा व आंधी से केला, सब्जी व पिछात मक्का की फसल भी बरबाद हई है.
सेमल व आम वगैरह के पेड़ भी आधी भाग से टूट कर गिर गया है. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने कहा कि क्षति का आकलन किया जायेगा, किन्तु सरकार के निर्देश के बाद ही विधि सम्मत प्रक्रिया शुरू की जायेगी. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बहुआरा गांव में सीताराम महतों का फुस का घर गिर गया.
जबकि सरयुग साह के घर का दीवार गिर गया. वहीं मोहन साह के घर पर रखे एसबेस्टस भी उड़ गया. रोहुआ में मिंटु कुमार के एसबेस्टस का घर गिर गया, जबकि सुजित कुमार का फुस का घर, दीपक कुमार का भुसा घर गिर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें