17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घायलों की सूची तलब

शिवहर : समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की. जिसमें जापानी इंसेफेलाइटिस के रोकथाम एवं इससे बच्चों के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सीएस व चिकित्सा पदाधिकारियों को बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि इसे मस्तिष्क […]

शिवहर : समाहरणालय में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की.
जिसमें जापानी इंसेफेलाइटिस के रोकथाम एवं इससे बच्चों के बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सीएस व चिकित्सा पदाधिकारियों को बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. डॉ केएन प्रसाद ने बताया कि इसे मस्तिष्क ज्वर भी कहते है. यह बीमारी जानलेवा हो सकता है.
बीमारी होने पर बुखार व डायरिया के लक्षण दृष्टिगोचर होने लगता है. मरीज को तुरंत अस्पताल में ले जाना चाहिए. डॉ प्रसाद ने बताया कि इंसेफेलाइटिस का कोई-कोई मरीज कोमा में भी चला जाता है. विकलांग भी हो जाता है.
इससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है.
डीएम ने सीएस को भूकंप के दौरान अस्पताल में जख्मी मरीजों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. ताकि उन्हें अनुदान दिया जा सके. डीएम ने सीएस को चिकित्सा व्यवस्था में सुधार लाने व 24 घंटे अस्पतालों में चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर सीएस आरपी स्वेतांकी, एसीएमओ डॉ मेंहदी हसन मौजूद थे.
मृतकों को श्रद्धांजलि
पुपरी/सीतामढ़ी :नगर स्थित ठाकुर निवास में रालोसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक युवाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विगत दिन आये भूकंप में मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी. 14 मई को आंबेडकर स्थल, डुमरा पर आहूत धरना को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर संजीत सहनी, मनीष यादव, अमरेंद्र पासवान व रमेश राय समेत अन्य मौजूद थे.
इधर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अखिलेंद्र नाथ वर्मा की अध्यक्षता में संघ हॉल में एक बैठक हुई, जिसमें भूकंप से पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की गयी. साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. निर्णय लिया गया कि नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिएसदस्यों से धन संग्रह कर प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजा जाये. मौके पर संघ के दर्जनों अधिवक्ता सदस्य मौजूद थे.
पीएचसी में हंगामा
डुमरी कटसरी. स्थानीय पीएचसी में शुक्रवार को मरीजों ने हंगामा किया. मरीजों का कहना था कि वे सुबह आठ बजे से चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वे जिला की बैठक में भाग लेने आये हुए हैं. पीएचसी पर चिकित्सक को भेज रहे हैं. सुबह 10:40 बजे एक चिकित्सक पहुंचे तब जाकर लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel