17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बनाते हैं लेकिन पढ़ाते नहीं

पुपरी/बोखड़ा : नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में हाइ स्कूल के शिक्षक भी हड़ताल पर हैं. शिक्षक हाजिरी बना कर कुछ समय स्कूल में बिताते हैं और बाद में अपने घर को लौट जाते हैं. बच्चों के पठन-पाठन से परहेज कर रहे हैं. प्रतिदिन हाजिरी बनाना नहीं भूल रहे हैं. बहुत से शिक्षक हाजिरी […]

पुपरी/बोखड़ा : नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में हाइ स्कूल के शिक्षक भी हड़ताल पर हैं. शिक्षक हाजिरी बना कर कुछ समय स्कूल में बिताते हैं और बाद में अपने घर को लौट जाते हैं. बच्चों के पठन-पाठन से परहेज कर रहे हैं. प्रतिदिन हाजिरी बनाना नहीं भूल रहे हैं.

बहुत से शिक्षक हाजिरी बनाने के बाद अंबेदकर स्थल, डुमरा पर संघ की ओर से चल रहे धरना में शामिल होने चले जाते हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर पासवान भी कहते हैं कि सभी हाइ स्कूल के शिक्षक हाजिरी बनायेंगे जरूर, पर बच्चों के पठन-पाठन का बहिष्कार करेंगे. ऐसा सभी हाइ स्कूलों में हो रहा है.

एलएम हाइ स्कूल, पुपरी की प्रधान शिक्षिका कुमारी पूनम ने बताया कि संघ के आह्वान पर शिक्षक कोई काम नहीं कर रहे हैं. नामांकन व अन्य काम बाधित हैं. परीक्षा अध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि 30 अप्रैल तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. इधर, हाइ स्कूलों में 15 अप्रैल से हीं ताला लटका हुआ है.

शिक्षक सिर्फ हाजिरी बना रहे हैं. हाइ स्कूल खड़का के शिक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा का मार्क फाइल डीइओ कार्यालय में ताला लटके रहने के कारण जमा नहीं हो पाया है. बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि हाइ स्कूलों की स्थिति की जानकारी मिली है. जांच कर जिला परिषद को रिपोर्ट किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें