14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखा विस्फोट में युवक की मौत, सदमे में दादी ने तोड़ा दम

पुरनहिया (शिवहर) : स्टील की गिलास में बंद कर पटाखा छोड़ने के क्रम में बगल से गुजर रहा एक किशोर उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हाे गयी. घटना पुरनहिया थाने के अदौरी चौक पर बुधवार की सुबह घटी. िकशोर की मौत की खबर सुन सदमे में उसकी दादी ने भी दम तोड़ […]

पुरनहिया (शिवहर) : स्टील की गिलास में बंद कर पटाखा छोड़ने के क्रम में बगल से गुजर रहा एक किशोर उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हाे गयी. घटना पुरनहिया थाने के अदौरी चौक पर बुधवार की सुबह घटी. िकशोर की मौत की खबर सुन सदमे में उसकी दादी ने भी दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है िक अदौरी गांव का एक युवक स्टील की गिलास से ढंक कर पटाखा बम छोड़ रहा था. पटाखा फटने के दौरान बगल से गुजर रहा अदौरी गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह का पुत्र बाबुल कुमार सिंह (17) उसकी चपेट में आ गया. विस्फोट से गिलास टुकड़े- टुकड़े हो गयी. उसके कई छोटे-छोटे टुकड़े बाबुल के पेट में घुस गये.

वह गंभीर रूप से घायल हाे गये. ग्रामीण व परिवार के सदस्य उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी क्लिनिक ले गये. वहां काफी मशक्कत व मेहनत के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका. बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी. इधर पोते की मौत की खबर मिलते ही उसकी 70 वर्षीया दादी भी सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी. उसकी भी मौत हो गयी. इस घटना से पूरा गांव गमगीन हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें