शिवहर : यूको बैंक लूटकांड में को लेकर शिवहर पुलिस ने अपने अनुसंधान को तेज कर दिया है. इस दौरान एसपी के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम ने सीतामढ़ी, मोतिहारी एवं वैशाली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की.
एसपी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. वे कहीं भी छिपे होंगे पुलिस उन्हें शीघ्र ही अपने गिरफ्त में ले लेगी. बताया कि पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है. अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
मालूम हो कि सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण, मोबाइल विश्लेषण व फिंगरिप्रंट के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित कर चुकी है. विभिन्न जिलों में छापेमारी के दौरान करीब एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी है. जिससे पुलिस अपराधियों की पहचान कर चुकी है. कहा शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वरीय पदाधिकारी भी छापेमारी व अनुसंधान में दिन-रात लगे हुए हैं. मालूम हो कि 28 अक्तूबर को अपराधियों ने यूको बैंक में करीब 32 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद से पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
तीन घायल
तरियानी. थाना क्षेत्र के कोपगढ़ में आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति घायल हो गए. घायल का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में कराया जा रहा है. घायलों में अमित कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह, चंदेश्वर सिंह का नाम शामिल है. बताया कि जाता है घर पर एस्वेस्टस डालने को लेकर आपस में विवाद हुआ था.