शिवहर : बड़ौदा स्वरोजगार विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में विगत 30 दिनों से चले आ रहे ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन हो गया. उपविकास आयुक्त मो. वारिस खान ने प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र का वितरण किया. करीब 30 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था. जिन्हें प्रमाण-पत्र दिया गया.मौके पर डीडीसी ने कहा कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद करेगा.
जब महिलाएं आत्म निर्भर होंगी तभी महिला सशक्तीकरण को बल मिलेगा. इस दौरान उन्होने बैंक द्वारा दी जानेवाली वित्तीय सहायता के बारे में भी जानकारी दी. मौके पर बड़ौदा सेवा संस्थान के निदेशक अभय कुमार झा, वरीय शाखा प्रबंधक भास्कर कुमार झा, मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.